भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज जारी है। मेहमान टीम ने पहले मैच में भारत को 9 रन से शिकस्त देकर जीत से इस सीरीज की शुरुआत की है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची के झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
जहां एक तरफ पेटोरियस टीम जीत हासिल कर सीरीज में कब्जा करना चाहेगी, वहीं भारत इस मैच के जरिए सीरीज में अपना खाता कहोने की कोशिश करेगा। तो आइए इस भिड़ंत से पहले इस मैच के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में जानते हैं.....
IND vs SA: भारत को गेंदबाजी में दिखाना होगा दम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (IND vs SA) गेंदबाजी में बहुत ही बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। शार्दूल ठाकुर के अलावा कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाया था।भारत के लिए एकदिवसीय फॉर्म में डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। कप्तान उन्होंने अपने कोटे के आठ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम पर रनों की जमकर बारिश की। टीम के इस युवा गेंदबाज ने एक ही सफलता हासिल करते हुए 69 रन लुटाए।
इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 8.62 का रहा। मोहम्मद सिराज और आवेश खान ऐसा गेंदबाज रहे जिन्होंने एक भी विकेट नहीं ली। शार्दूल ने 8 ओवरों में एक मेडन ओवर डालते और 35 रन खर्च करते हुए दो विकेट ली। कुलदीप यादव ने एक विकेट अपने नाम दर्ज की। गेंदबाजों का ऐसा प्रदर्शन टीम की हार के कारणों में से एक रहा। जिसके बाद अब टीम को दूसरे मैच में जीत हासिल करने के लिए अपनी गेंदबाजी में सुधार लाना होगा।
अफ्रीकी कप्तान को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के कप्तान टेम्बा बवूमा पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। दूसरे बल्लेबाज भले ही अच्छा प्रदर्शन कर टीम के लिए रन बटोर रहे हो, लेकिन बवूमा छोटी-छोटी पारी खेलकर ही आउट हो जा रहे हैं। भारत के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने पूरी सीरीज 3 रन बनाए। वहीं वनडे के पहले मैच में बवूमा ने महज 8 रन बनाए। उनकी ये फॉर्म टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं। ऐसे में टीम को उम्मीद रहेगी कि वें अगले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाए।
IND vs SA 2nd ODI: पिच रिपोर्ट
रांची के JSCA स्टेडियम की पिच लखनऊ की पिच से बिल्कुल अलग है। पिछले मैच में पिच ने गेंदबाजों का साथ दिया था, लेकिन ये पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। इस पिच में आखिरी बार एकदिवसीय मैच 2019 में खेला गया था। जब भारत ने इस स्टेडियम में आखिरी बार मुकाबला खेला था तब विराट कोहली ने 95 गेंदों पर शतक जड़ 123 रन बनाए थे।
अगर गेंदबाजी की बात करें तो इस पिच में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभवना बहुत ही कम है। हालांकि स्पिनर्स को इस पिच पर थोड़ी सहायता मिल सकती है, क्योंकि पिच मैच बढ़ने के साथ ही थोड़ी स्लो हो जाएगी।
IND vs SA 2nd ODI में ऐसा रहेगा मौसम
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रांची में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में मौसम की बात करें तो मुकाबले के दौरान मौसम ठंडा रहने वाला है। बादलों से आसमान ढका हुआ रह सकता है और साथ ही बारिश की भी संभावना है।
मैच वाले दिन न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। जबकि ह्यूमिडिटी 78 प्रतिशत रहने की संभावना है। वहीं 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी, जबकि वेदर डॉट कॉम वेबसाईट की माने तो रविवार को रांची में 20 प्रतिशत बारिश के आसार हैं।
IND vs SA 2nd ODI मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत की संभावित-XI: शिखर धवन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई/वाशिंगटन सुंदर।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित XI: यानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बवूमा, एडम मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, कगिसो रबाड़ा, वेन पार्ले, केशव महाराज, लुंगि एंगीडी, तबरेज़ शम्सी।