MATCH PREVIEW: IND vs SA पहले T20 में होगी कांटे की टक्कर, जानिए इस मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs SA 1st T20 Match Preview, head to head, predicted playing XI, Weather, Pitch report

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. काफी लंबे अरसे बाद इंडिया में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है. जिसका इंतजार फैंस को भी बेसब्री से है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें दिल्ली पहुंच चुकी हैं और तैयारियों में जुट गई हैं. फर्स्ट टी-20 मैच से पहले इंजर्ड हुए केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया 9 जून को मेहमान टीम के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी.

वहीं अफ्रीकी टीम अपने जीत के सिलसिले (अपनी सरजमीं पर अफ्रीका ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था) को बरकरार रखना चाहेगी. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में पहली बार अफ्रीकी टीम भारतीय सरजमीं पर उतरेगी. ऐसे में जाहिर तौर पर जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. हालांकि भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले इस मैच से पहले एक नजर डालते हैं इससे जुड़ी हर एक जानकारी पर....

सीरीज में 1-0 के बढ़त के इरादे उतरेगी भारतीय टीम

team india

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली ये 5 मैचों की टी-20 सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली है. पहला मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में केएल राहुल की बजाय ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम उतरेगी. ऐसा पहली बार होगा और इस जिम्मेदारी को पंत पूरी तरह से साबित करना चाहेंगे. आईपीएल 2022 से पहले अफ्रीका दौरे पर मिली हार का बदला टीम इंडिया जरूर लेना चाहेगी.

पिछली सीरीज में केएल की कैप्टेंसी में टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अपनी सरजमीं पर अफ्रीका को शिकस्त देने का ये अच्छा मौका होगा जिसे भारतीय कप्तान पंत दोनों हाथों से लपकना चाहेंगे.

टीम इंडिया (IND vs SA) के स्क्वॉड की बात करें तो इस सीरीज में युवाओं को मौका दिया गया है. रोहित शर्मा की जगह कप्तानी केएल को सौंपी गई थी. लेकिन, उनके चोटिल होने के बाद अब ये जिम्मेदारी पंत को सौंपी गई है. वहीं विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शमी जैसे दिग्गजों को आराम दिया गया है.

इस श्रृंखला में मेहमान के खिलाफ अर्शदीप, उमरान मलिक जैसे युवाओं को भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं टीम में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवियों की भी वापसी कराई गई है, जिनसे खास उम्मीदें होंगी. तेज गेंदबाजी की कमान एक बार फिर भूवी के हाथों में होगी. पहले मैच में अगर जीत दर्ज करनी है तो पूरी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. क्योंकि पंत की कप्तानी में ये सीरीज आसान नहीं होने वाली है.

जीत के साथ आगाज करना चाहेगी मेहमान टीम

South africa

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की बात करें तो भारत दौरे पर टेम्बा बावुमा अपनी सबसे ताकतवार टीम के साथ इस दौरे पर आए हैं. इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो आईपीएल 2022 का हिस्सा थे और लगातार अपनी फ्रेंचाइजियों की ओर से खेल रहे थे. इतना ही नहीं क्विंटर डी कॉक जैसे बल्लेबाजों की बादत करें तो इन्हें भारतीय सरजमीं पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है.

ऐसे में टीम इंडिया के लिए जीत इतनी आसान नहीं होने वाली है. टीम के कई खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. कप्तान टेम्बा बावुमा भी टॉप ऑर्डर में जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होनी तय है.

IND vs SA मुकाबले में कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल

 IND vs SA: Weather Report PC- Google

दिल्ली में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच से पहले मेहमान टीम के स्पिनर तबरेज शम्सी ने राजधानी के मौसम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिल्ली में 42 डिग्री ठंडा मौसम है. गर्मी बिल्कुल भी नहीं है. फिलहाल इन दिनों दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में गर्मी से बुरा हाल है और गर्म हवाओं ने परेशानी दोगुना कर दी है. पहले मैच में भी गर्मी अपने चरम पर रहने वाली है.

भारत में मानसून आ रहा है और इन मुकाबलों में बारिश की भी संभवानाए लगाई जा रही हैं. लेकिन, दिल्ली में सीरीज का पहला मैच काफी गर्म परिस्थितियों में खेला जाना है. बताया जा रहा है कि मैच के दिन अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं ह्यूमिडिटी 19 प्रतिशत होगी. कुल मिलाकर पहले मैच में बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस बिना किसी रूकावट के मुकाबलों का लुत्फ उठा सकेंगे.

IND vs SA मैच में किसके पक्ष में पिच का पलड़ा रहेगा भारी

 IND vs SA: Pitch Report

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी. साल 2009 में यहां की पिच की जमकर आलोचना हुई थी. क्योंकि उस दौरान यहां काफी ज्यादा बाउंस देखने को मिला था. इसलिए यहां की पिच को बल्लेबाजी करने के लिए ख़राब करार दे दिया गया था. हालांकि काफी आलोचना झेलने के बाद इस पिच पर लगातार सुधार देखने को मिले हैं. ऐसे में 9 जून को अरूण जेटली स्टेडियम में एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.

IND vs SA के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

 IND vs SA head to head T20

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए अब तक टी-20 हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक 15 मैचों में हुआ है. इनमें से 9 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. तो वहीं 6 मैचों का रिजल्ट अफ्रीकी टीम के पक्ष में रहा है.

यानी हेड टू हेड आंकडों के लिहाज से देखें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है. वो चाहे सरजमीं के नजरिए से देंखे या फिर रिकॉर्ड के मुताबिक देखें. दिल्ली में होने वाले इस मैच का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोलने वाला है. लेकिन, देखने वाली बात यह होगी कि क्या भारत अपने इस रिकॉर्ड को आगे बरकरार रख पाता है या फिर अफ्रीका इसमें कुछ फेरबदल करने में कामयाब होती है.

IND vs SA का मैच कब कहां देखें

IND vs SA Live Streaming on disney hotstar PC- Google

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले पहले मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. स्टार स्पोर्ट्स भारत में आईपीएल 2022 का आधिकारिक प्रसारक भी रहा है. यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार गोल्ड 2 चैनलों पर देखने के लिए उपलब्ध होगा.

फैंस इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप पर भी देख सकते हैं. हालांकि, एप पर मैचों को लाइव देखने के लिए दर्शकों को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. वहीं टॉस प्रक्रिया साढे 6 बजे संपन्न होगी.

IND vs SA की पहले मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

 IND vs SA Predicted Playing XI

टीम इंडिया: रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/उमरान मलिक.

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मारक्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी.

IND VS SA IND vs SA T20 Series 2022 IND vs SA head to head T20