भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच, टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच

Published - 22 Mar 2025, 12:15 PM

ind vs sa, india vs south africa , team india

IND vs SA: टीम इंडिया के खिलाड़ी अभी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 22 मार्च से शुरू होने जा रही है। आईपीएल शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान अफ्रीकी टीम नवंबर से दिसंबर के बीच क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेलेगी। अब ये मैच किस मैदान पर खेले जाएंगे। इसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। ऐसे में आइए आपको पूरी जानकारी बताते हैं

IND vs SA के बीच मैच के लिए वेन्यू का खुलासा

 Team India , india vs South Africa , ind vs sa

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। अब यह सीरीज किस तारीख से शुरू होगी, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अब दोनों बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन संभव है कि यह सीरीज नवंबर से दिसंबर तक चले। बेशक वेन्यू को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन वेन्यू को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक 9 जगहों पर मैच होने वाले हैं।

इन मैदानों पर खेला जाएगा मैच

प्रतिष्ठित अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच यह दूसरा मैच गुवाहाटी के बासपारा स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस मैदान पर अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। ऐसे में यह पहला मौका है जब इस मैदान पर मैच का आयोजन होगा। इसके अलावा वनडे सीरीज रांची, रायपुर और विजाग के मैदानों पर होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 सीरीज कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद के मैदानों पर खेली जाएगी।

टेस्ट और टी20 सीरीज अहम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज WTC के लिहाज से अहम है। यह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अहम होगी। क्योंकि फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, जो भारत में ही खेला जाएगा। भारत बनाम साउथ अफ्रीका

टेस्ट - गुवाहाटी (दूसरा टेस्ट)

वनडे - रांची, रायपुर, विजाग।

T20I - कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ, अहमदाबाद

यह भी पढ़िए : IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1 या 2 नहीं 7 तेज गेंदबाजों को मिलेगा मौका! 150KMPH की स्पीड से गेंद डालने का रखते हैं दम

Tagged:

team india IND VS SA india vs south africa
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.