IND vs SA: केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये युवा बल्लेबाज, ईशान किशन का कट सकता है पत्ता
Published - 03 Jun 2022, 11:59 AM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज का रोमांचक होना तय है. इस सीरीज को खेलने के लिए साउथ अफ्रीका भारत पहुंत चुकी है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून से दिल्ली में खेला जाएगा. हालांकि इसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
जबकि युवा खिलाड़ियों के पास मौका भुनाने का अच्छा चांस होगा. केएल राहुल को टीम इंडिया की कमान दी गई है. क्योंकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में मौजूद नहीं रहेंगे. इन दोनों बल्लेबाजों की जगह किन खिलाड़ियों को मैदान पर बल्लेबाजी करके देखा जा सकता है. आखिर आपके मन में भी यह सवाल चल रहा है. तो चलिए जानते हैं केएल राहुल किस खिलाड़ी पर जताएंगे भरोसा?
धोनी का यह धुरंधर लेगा रोहित शर्मा की जगह
भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच खेली जाने वाली सीरीज में केएल राहुल को किस खिलाड़ी के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. वैसे आईपीएल में केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए बल्ले के साथ जौहर दिखाया था. वह कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए पारी की शुरूआत कर चुके हैं. ऐसे में वह IND vs SA सीरीज में मोर्चा संभाल सकते हैं.
केएल राहुल के साथ ओपनिंग में दूसरे छोर पर कौन सा बल्लेबाज नजर आ सकता है. वैसे केएल राहुल के पास ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के रूप में विकल्प मौजूद हैं. कयास लगाया जा रहा है कि ईशान किशन का पत्ता कट सकता है. वहीं केएल राहुल के साथ ओपनिंग में ऋतुराज गायकवाड़ नजर आ सकते हैं. क्योंकि, वह पारी की शुरूआत में तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में 14 मैच खेलते हुए 368 रन बनाए हैं.
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
Tagged:
Ruturaj Gaikwad team india kl rahul IND VS SA ind vs sa 2022 KL Rahul Latest news ruturaj gaikwad newsऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर