IND vs SA: KL Rahul सहित ये स्टार खिलाड़ी हुआ T20 सीरीज से बाहर, हार्दिक पांड्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Published - 08 Jun 2022, 01:41 PM

'इतनी गर्मी में लोग कैसे जिंदा रहते हैं' दिल्ली की तिलमिलाती गर्मी से परेशान हुआ अफ्रीकी खिलाड़ी, शे...

गुरुवार से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज शुरु होने वाली है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई बड़े प्लेयर्स को आराम दिया गया था। ऐसे में KL Rahul को टीम की कप्तानी सौंपी गई। लेकिन बुधवार शाम टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान KL Rahul आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

KL Rahul हुए T20I सीरीज से बाहर

IPL 2022 के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 9 जून से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों की T20I सीरीज खेलनी है। लेकिन सीरीज से एक दिन पहले Team India को एक बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में KL Rahul को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन अब KL Rahul को हेमस्ट्रिंग की समस्या हुई, जिसके चलते वह T20I सीरीज से बाहर हो गए हैं।

उनके बाद ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि बीसीसीआई ने किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। बता दें, KL Rahul की गैरमौजूदगी में अब ऋतुराज गायकवाड़ को ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।

कुलदीप यादव भी हुए Ruled Out

kuldeep yadav, KL Rahul
Kuldeep Yadav

Team India के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी अब आगामी T20I सीरीज से बाहर हो गए हैं। कुलदीप को नेट प्रैक्टिस के दौरान इंजरी हो गई, जिसके चलते वह अब इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई ने कुलदीप यादव और KL Rahul के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है। मौजूदा समय में टीम इंडिया के स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल, रवि बिश्वोई और दीपक हुड्डा मौजूद हैं.

बता दें, IPL 2022 में कुलदीप के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था। लेकिन अब इंजरी के चलते उनके हाथ से ये मौका निकलता दिख रहा है। Kuldeep Yadav ने अब तक 24 T20I मैचों में 41 विकेट लिए हैं।

Tagged:

IPL 2022 kl rahul hardik pandya kuldeep yadav team india IND VS SA rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.