IND vs SA टी-20 सीरीज का आगाज अब कुछ ही दिनों में होने वाला है। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की अगुवाई ऋषभ पंत कर रहे हैं। इंडिया टीम में कई स्टार प्लेयर्स की वापसी हुई है। टीम में हार्दिक पांड्या के अलावा तीन और ऑलराउंडर्स भी शामिल है। ऐसे में अब कप्तान ऋषभ पंत के लिए परेशानी बढ़ गई है कि वे पहले मैच में किसे शामिल करें और किस बेंच पर बैठाएं।
IND vs SA: Hardik Pandya के टीम में शामिल होने से Rishabh Pant की बड़ी मुश्किलें
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की 18 सदस्यों की टीम बनाई गई है। इस सीरीज में चार ऑलराउंडर्स को शामिल किया गया है। टीम में शामिल होने वाले ऑलराउंडर्स हैं हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, दीपक हु्ड्डा और अक्षर पटेल। हार्दिक पांड्या के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के सब साक्षी हैं। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर क्रिकेट गलियारों में अपनी एक अलग नहीं पहचान बना ली है।
उन्होंने आईपीएल 2022 के 15 मैचों में 487 रन और 8 विकेट हासिल किए हैं। अब पांड्या फिट भी हो गए हैं और उन्होंने गेंदबाजी में भी धार लगा ली है। ऐसे में उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना तो तय है। लेकिन इससे टीम के कप्तान ऋषभ पंत की परेशानी बढ़ गई है। केएल के लिए ये फैसला करना मुश्किल हो गया है कि किस खिलाड़ी को टीम में वें शामिल करें और किस को नहीं!
IND vs SA T20 सीरीज में इन ऑलराउंडर को नहीं मिल सकती जगह
आईपीएल 2022 में वेंकटेश अय्यर बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए, उनके फ्लॉप प्रदर्शन के कारण कोलकाता को कई बार हार का भी सामना करना पड़ा। उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल भी पूरे सीजन खराब फॉर्म से जूझते नजर आए। ऐसे प्रदर्शन के बाद इन दो खिलाड़ियों की टीम में जगह मुश्किल लग रही है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खियाफ़ इंडिया की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केएल राहुल, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.