VIDEO: "अब सारा दबाव दक्षिण अफ्रीका पर है, यहां से भारत आसानी से नहीं हारेगा"
Published - 16 Jun 2022, 12:07 PM

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम अपनी घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से पीछे है। 5 मैचों की टी20 शृंखला के 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने तीसरे मैच मे मेहमान टीम को 48 रनों के बड़े मार्जिन से मात देकर सीरीज में वापसी की थी। इस जीत के बाद भारत को अब सीरीज जीतने का भी दावेदार माना जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिजेंड खिलाड़ी इंजमाम उल हक का भी मानना है कि अब टीम इंडिया शेष 2 मैचों में आसानी से नहीं हारने वाली है।
"युवा खिलाड़ियों ने दम दिखाया है" - इंजमाम उल हक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। युवा प्रतिभाओं से सजी टीम की कप्तानी भी 24 वर्षीय ऋषभ पंत के जिम्मे है। जो कि पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका अपनी पूरी ताकत के साथ चुनौती दे रही है। लेकिन IND vs SA तीसरे मैच के नतीजे के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका पिछले मैच में मिली हार के कारण दबाव में होगी। उन्होंने कहा,
दबाव अब दक्षिण अफ्रीका पर है क्योंकि भारतीय टीम घर पर इतनी आसानी से नहीं हारने वाली आई। टीम के युवा चेहरों की सराहना की जानी चाहिए, क्योंकि वह इस सीरीज में लड़ रहे हैं। टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल नहीं थे। लेकिन फिर भी युवा टीम शानदार जीत हासिल करने में सफल हुई है।
IND vs SA सीरीज में भारत को फेवरेट मानते हैं इंजमाम उल हक
IND vs SA सीरीज में पहले 2 मैचों में टीम इंडिया को मिली हार के बाद सभी को लग रहा था कि यहां से भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाएगी। लेकिन तीसरे मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी हर मोचे पर भारत दक्षिण अफ्रीका से बेहतर साबित हुआ। ईशान और ऋतुराज ने अर्धशतक जड़े, चहल और हर्षल ने क्रमश: 3 और 4 विकेट चटकाए। इसका आलम ये रहा कि टीम इंडिया ने 48 रनों के बड़े अंतर से मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को मात दी। इसको लेकर इंजमाम उल हक ने कहा,
जिस तरीके से टीम इंडिया ने गेंदबाजी की इसका पूरा श्रेय हर्षल पटेल और चहल को जाता है। मुकाबला अब दिलचस्प हो गया है, इससे पहले लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका आसानी से सीरीज पर कब्जा कर लेगी। लेकिन भारत के गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया और सीरीज में दमदार वापसी की।
Tagged:
IND vs SA T20 IND vs SA series 2022 IND vs SA 4th T20 Inzamam-UL-Haq team india IND VS SA rishabh pant