IND vs SA: 33 की उम्र में डेब्यू कर भारतीय गेंदबाज का बवाल, स्मृति के शतक ने अफ्रीका का किया बुरा हाल, भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत
IND vs SA: 33 की उम्र में डेब्यू कर भारतीय गेंदबाज का बवाल, स्मृति के शतक ने अफ्रीका का किया बुरा हाल, भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 तो चल ही रहा है, इस दौरान भारत की महिला क्रिकेट टीम घर पर दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) से लोहा ले रही है। बीते रविवार दोनों टीमों के बीच बेंगलुरू में 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। स्मृति मंधाना ने शतक जड़कर अकेले दम पर भारत को 265 के स्कोर पर पहुंचाया था। जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई, अपने कोटे के 50 ओवर खेले बिना ही मेहमान सिर्फ 122 रन पर सिमट कर रह गए। नतीजतन भारत ने बड़ी आसानी से 122 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली।

भारत की सुस्त शुरुआत

  • भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का चयन किया था।
  • शुरुआत तो कुछ खास नहीं रही, क्योंकि सिर्फ 15 के संयुक्त स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लग छूक था।
  • इसके बाद 32 और 55 के स्कोर पर दूसरा और तीसरा विकेट गिरा।
  • दयालन हेमलता(12) और हरमनप्रीत कौर(10) आउट हुईं। एक छोर पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) टिकी हुई थी।
  • चौथे विकेट के लिए उनके और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 37 रन की साझेदारी हुई। 92 पर जेमिमा आउट हुई तो अगले 7 रन के भीतर ऋचा घोष(3) भी चलती बनीं।

IND vs SA: स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक

  • दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी था, लेकिन फिर भी स्मृति मंधाना टस से मस नहीं हुई।
  • अंत में उनको दीप्ति शर्मा(37) और पूजा वस्त्रकर(31) का साथ मिला।
  • बाएं हाथ की बल्लेबाज ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन की शानदार पारी खेली।
  • इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। 8 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया 265 रन बनाने में कामयाब हुई।
  • बेंगलुरू के मैदान पर इस लक्ष्य को हासिल करना आसान हो सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

IND vs SA: डेब्यू कर रही गेंदबाज ने काटा बवाल

  • 265 का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के लिए पहाड़ साबित हुआ, 33 के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे।
  • सबसे पहला झटका कप्तान लौरा वुल्फ़ार्ट(4) के रूप में लगा उन्हें रेणुका सिंह ने चलता कर दिया था, फिर एनेक बॉश(5) चलती बनीं।
  • चौथे नंबर पर आई सून लूस ने 33 रन का अहम योगदान जरूर दिया लेकिन दूसरी ओर से विकेटों का पतन होने के चलते उनकी इस पारी का कोई मूल्य नहीं रह गया।
  • सिर्फ 74 के स्कोर पर आधी अफ्रीकी टीम पवेलियन की राह लौट चुकी थी। इसके बाद स्पिनर आशा शोभना का कहर चालू हुआ, उन्होंने अपने स्पले में 8.4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
  • जिसका नतीजा ये रहा कि सिर्फ 48 रन के भीतर मेहमानों के अपने शेष 5 विकेट भी गंवा दिए और भारत ने 122 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली।
  • ये रनों के लिहाज से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

यह भी पढ़ें – गौतम गंभीर के साथ ही कोचिंग स्टाफ में होगी इस विकेटकीपर की एंट्री, इस दिन होने वाला है आधिकारिक ऐलान