IND vs SA : टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से जीतकर एक बार फिर खुद को साबित किया। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम के लिए अगली चुनौती साउथ अफ्रीका से होगी, जो टी20 वर्ल्ड कप में उनके सामने होगी।
इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में आइए आपको भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के शेड्यूल के बारे में बताते हैं।
IND vs SA आखिरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने नजर आए
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। इन दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 8 नवंबर को होना है। आपको बता दें कि टीम इंडिया 17 साल बाद वर्ल्ड कप में इस टीम को हराकर टी20 चैंपियन बनी थी।
उस ऐतिहासिक क्लासिक मैच के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका पहली बार आमने-सामने होने जा रहे हैं। लेकिन इस बार भारतीय टीम नई होगी। साथ ही कोच भी नया होगा। कई युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में होंगे।
बदला लेना चाहेगा दक्षिण अफ्रीका
सूर्यकुमार यादव के लिए यह दूसरा मौका होगा जब वह विदेशी दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वह इससे पहले भी इस दौरे पर भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जहां टीम इंडिया को सीरीज में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था।
उस सीरीज में स्काई को भी चोटिल होना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीकी टीम भी टीम इंडिया से विश्व कप की हार का बदला लेना चाहेगी। ऐसे में यह सीरीज काफी अहम और रोमांचक होगी।
IND vs SA टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच- 8 नवंबर, हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम
दूसरा मैच- 10 नवंबर, डेफाबेट सेंट जॉर्ज पार्क
तीसरा मैच- 13 नवंबर, सुपरस्पोर्ट पार्क
चौथा मैच- 15 नवंबर, डीपी वर्ल्ड वांडरर्स
ये भी पढ़ें: 11 मैच-5 शतक और 121 का औसत, Border Gavaskar Trophy 2024-25 में इस खिलाड़ी की जगह पक्की! 29 की उम्र में करेगा डेब्यू?