साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी भारत की टीम, शुभमन-बुमराह-संजू बाहर, तो ईशान-अय्यर की वापसी

Published - 06 Oct 2025, 10:12 AM | Updated - 06 Oct 2025, 10:14 AM

IND vs SA

IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया दौरे से आने के बाद टीम इंडिया को 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए फैंस अभी से ये देखने के उत्सुक हैं कि टीम इंडिया में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे और कौन से बाहर होंगे। इस बीच इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की एक सूची सामने आई है, जो तय मानी जा रही है।

खबरों की मानों तो इस सीरीज से शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है, शुभमन गिल के अलावा जसप्रीत बुमराह और संजू सैमसन भी बाहर होंगे, जबकि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी होगी।

IND vs SA टी-20 सीरीज में खेले जाएंगे 5 मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच कटक के बारामती स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला, चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ और पांचवां मैच 19 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस सीरीज के लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं क्योंकि यह सीरीज टी-20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया को अपनी तैयारियों, खासकर कमजोरियों का पता लगाने के लिए महत्वपूर्ण होगी।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम आई सामने, गौतम गंभीर ने KKR से खेले 7 खिलाड़ियों को किया शामिल

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की होगी वापसी

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में काफी दिनों से बाहर चल रहे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी होगी। खासकर श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें एशिया कप 2025 से बाहर रखा गया। श्रेयस अय्यर ने 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 30.67 की औसत से 1104 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 74 रन और 136.13 का स्ट्राइक रेट रहा है। उन्होंने 16 कैच भी लिए हैं, और उनका क्षेत्ररक्षण प्रदर्शन उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का एक अहम हिस्सा रहा है।

आईपीएल 2025 में, श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान थे और उन्होंने उन्हें फाइनल तक पहुँचाया, जिससे वे आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों (2020 में दिल्ली कैपिटल्स, 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2025 में PBKS) को फाइनल तक पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए। उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 600 से ज़्यादा रन बनाए, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 मैच में 87* रन की अहम पारी भी शामिल है, जिससे PBKS फाइनल में पहुँच गया। हालांकि फाइनल में टीम आरसीबी से हार गई।

शुभमन-बुमराह-संजू को दिया जाएगा आराम

टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही है, ऐसे में खिलाड़ियों को आराम दिया जाना जरूरी होती है। इसी बात को समझते हुए चयनकर्ताओं ने शायद दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के साथ होने वाले टी20 सीरीज के लिए अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को रेस्ट देने का मन बनाया है।

शुभमन गिल अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं और टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 में लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी थकान और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उनके इस सीरीज के लिए टीम से बाहर रखने पर विचार किया जा रहा है। इसी प्रकार, बुमराह औ संजू सैमसन को भी दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा जा सकता है।

दूसरी ओर, टी20 विश्वकप को देखते हुए चयनकर्ता अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना चाहेगा। ताकि जरूरत के समय विकल्पों की कोई कमी न रहे।

IND vs SA टी20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयश अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 के लिए यूएई रवाना होगी 15 सदस्यीय टीम, यशस्वी (कप्तान), अभिषेक (उपकप्तान), ध्रुव, हर्षित, प्रसिद्ध…

Tagged:

shubman gill ISHAN KISHAN IND VS SA Sanju Samson Japsrit Bumrah