IND vs SA: हार की दहलीज पर भारत, मेहमानों को सिर्फ 8 विकेट की जरूरत, ये 3 खिलाड़ियों ने किया मैच का बेड़ा गर्क

Published - 25 Nov 2025, 04:08 PM | Updated - 25 Nov 2025, 04:09 PM

IND vs SA

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260/5 पर घोषित कर दी थी।

इस में ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से सर्वाधिक 94 रन की पारी निकली थी, जिसकी बदौलत प्रोटियाज भारतीय टीम को जीत के लिए 549 रन का विशालकाय लक्ष्य देने में सफल रहा। भारत (IND vs SA) को ये सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए जीत बेहद जरूरी है। लेकिन उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं।

दूसरी पारी में भारत के दो बल्लेबाज ढेर

पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद खराब बल्लेबाजी की थी। भारत पहली इनिंग में 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गया था। जबकि दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल समाप्त होने से पहले दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। 549 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा था।

जायसवाल मार्को यानसेन की गेंद को ऑफ साइड में कट करना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्लेबाज का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। दूसरी पारी में यशस्वी केवल 13 रन बना सके तो केएल राहुल भी 6 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

केएल का साइमन हार्मर ने शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया और इस तरह से भारत (IND vs SA) के दोनों सलामी बल्लेबाज 21 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहां से भारत केवल ड्रॉ के लिए आगे बढ़ सकता है, लेकिन वह भी फिलहाल असंभव लग रहा है। चौथे दिन का खेल समाप्ति के बाद कुलदीप यादव (4) और साईं सुदर्शन (2) बल्लेबाज नाबाद लौटे।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने 260 पर करी पारी घोषित

भारत के खिलाफ मैच के चौथे दिन 26/0 के स्कोर से आगे खेलने उतरी साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम को रियान रिकल्टन और एडन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 59 रन की शानदार साझेदारी की थी। लेकिन रिकल्टन जडेजा की गेंद पर सिराज को कैच थमा बैठे। चौथे दिन रिकल्टन (35) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने।

इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम भी 29 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। दोनों ओपनर को रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया। जबकि कप्तान बावुमा भी 3 के निजी स्कोर से आगे नहीं बढ़ सके और एक समय अफ्रीका (IND vs SA) का स्कोर 77 पर तीन विकेट हो गया था।

लेकिन यहां से ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी ज़ोरज़ी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 101 रन और स्टब्स और मुल्डर की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत अफ्रीका दूसरी पारी में 260 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।

ये हैं वो 3 बड़े कारण, क्यों अपने ही घर पर विदेशी टीमों से टेस्ट मैच हार रही टीम इंडिया

ट्रिस्टन स्टब्स के सामने बेबस टीम इंडिया

अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने बल्ले से धैर्य और संयम भरी पारी खेली। टी20 में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले स्टब्स ने बता दिया कि प्रारूप के अनुसार अपनी बल्लेबाजी शैली में बदलाव कर सकते हैं। उन्होंने इस मैच में 180 गेंदों पर 94 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था। इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 112 गेंदों पर 49 रन बनाए थे।

वहीं, स्टब्स के सामने भारतीय गेंदबाज (IND vs SA) भी बेअसर नजर आए। रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज भी स्टब्स के बल्लेबाजी डिफेंस को नहीं तोड़ सके।

जबकि बुमराह और सिराज की जोड़ी भी स्टब्स को परेशान करने से चूक गई। बता दें कि, इस मैच की दूसरी में सुंदर ने जहां एक विकेट हासिल किया तो रवींद्र जडेजा ने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था, जबकि अफ्रीका (IND vs SA) की कुल विकेट ही पांच गिरी थी।

ये 3 खिलाड़ियों ने किया मैच का बेड़ा गर्क

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम हार की कगार पर पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए केवल 8 विकेट की जरूरत है जो कि वह मैच के पांचवें और अंतिम दिन किसी भी कीमत पर हासिल करके 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं, भारत (IND vs SA) के सामने लक्ष्य मैच बचाने का होगा, जो अब असंभव लग रहा है।

हालांकि, इस मैच में भारत का बेड़ा गर्क करने का काम तीन भारतीय खिलाड़ियों का रहा है। इसमें पहला नाम नीतीश कुमार रेड्डी है, जिन्हें ऑलराउंडर के तौर पर खिलाया जरूर गया था, लेकिन उन्हें दोनों पारियों में एक भी विकेट नहीं मिली। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से जरूर पहली पारी में 48 रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी में वह कोई बड़ा असर नहीं डाल सके। जबकि कप्तान ऋषभ पंत भी कप्तानी में बेअसर नजर आए।

न ही उन्होंने अपने गेंदबाजों को सही से रोटेट किया और न ही वह अपने बॉलिंग डिपार्टमेंट को मैच में सही से यूज कर सके, जिसके कारण दोनों पारियों में साउथ अफ्रीका बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। पंत के पास किसी भी बल्लेबाज के लिए कोई खास रणनीति नहीं थी।

इधर कोच गंभीर की कोचिंग हुई फ्लॉप, उधर बोर्ड ने पंत की सेना के लिए नए कोच का किया ऐलान

Tagged:

team india IND VS SA yashasvi jaiswal india vs south africa
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर