रोहित शर्मा की इस समझदारी के आगे 2 दिन में अफ्रीका ने टेके घुटने, भारत ने 7 विकेटों से जीता दूसरा टेस्ट, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
Published - 04 Jan 2024, 11:41 AM

Table of Contents
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के बीच खेली गई दो टेस्ट मैच की सीरीज़ का आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया. पहला मुकाबला गंवा चुकी टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हालांकि ये फैसला कप्तान डीन एल्गर को मंहगा पड़ गया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीका सिर्फ 55 रन पर सिमट गई, जिसके चलते ये मैच 2 दिन भी पूरे नहीं चल सका और दूसरे दिन दिन के दूसरे ही सेशन में भारत नई 7 विकेटों से आसानी से जीत हासिल कर ली.
IND vs SA: 55 रनों पर सिमट गई अफ्रीका
इस मैच की पहली पारी में अफ्रीका की टीम केवल 55 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. अफ्रीका की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन काइल वेरिन ने बनाए. उन्होंने 15 रनों की पारी खेली. पहली पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने घातक प्रदर्शन किया और 6 विकेट अपने नाम कर लिए. उनकी घातक गेंदबाज़ी की वजह से अफ्रीका 55 रनों पर सिमट गई. रोहित ने सिराज से पहले ही सेशन में लगातार 9 ओवर गेंदबाज़ी करवाई, जिसकी वजह से टीम इंडिया को इसका फायदा मिला और अफ्रीकी बल्लेबाज़ सिराज की तेज़ गति गेंदबाज़ी को नहीं समझ सके.
भारत ने 98 रनों की बनाई बढ़त
55 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 153 रन बनाए और पहली पारी में 98 रनों की बढ़त बनाई. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 46 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में भारत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ. दरअसल भारत आखिरी की 6 विकेट में एक भी रन नहीं जोड़ सका. अफ्रिका की ओर से लुंगी एंगिडी, नांद्र बर्गर, और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया.
एडेन मार्करम का शानदार शतक
अपनी दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ कुछ खास कमाल नहीं कर सके. हालांकि एडेन मार्करम ने शानदार पारी का मुज़ायारा पेश किया और शानदार शतक जड़ दिया. केपटाउन की मुश्किल पिचों पर वे एक छोर से खड़े रहे. उन्होंने 103 गेंद में 106 रनों की पारी खेली. उनके अलाव कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. दूसरी पारी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार को 2 विकेट मिला.
केपटाउन में पहली बार भारत ने दर्ज की जीत
यह भी पढ़ें: “टेस्ट छोड़ दो IPL खेलो”, भारत की खराब बल्लेबाजी देख फैंस ने सोशल मीडिया पर पीटा माथा, हो गई मीम्स की बरसात
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के दोस्त ने देश से की गद्दारी, भारत छोड़ इस विदेशी टीम का बना हेड कोच, अब बताएगा रोहित-कोहली की कमजोरी
Tagged:
team india IND VS SA Rohit Sharma Virat Kohli