अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए इंडिया A आई सामने, ऋतुराज(कप्तान), अभिषेक, ईशान, पराग....

Published - 18 Oct 2025, 09:39 AM | Updated - 18 Oct 2025, 09:42 AM

IND vs SA

IND vs SA : टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले उसे खेलने हैं। इसके बाद स्वदेश लौटने पर दक्षिण अफ्रीकी टीम की मेजबानी करेगी। हालांकि उससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए टीम भारत ए (IND vs SA) के खिलाफ तीन मैचों की अनाधिकृति एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी।

इस सीरीज के लिए टीम लगभाग फाइनल हो गई है, जिसकी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है। जिनको टीम में अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और रियान पराग का साथ मिल सकता है। घरेलू स्तर पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कई खिलाड़ियों के साथ भारत ए टीम दक्षिण अफ्रीका को घरेलू मैदान पर हराना चाहेगी।

IND vs SA: 3 ODI मैचों के लिए इंडिया A आई सामने

भारतीय चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ (IND vs SA) आगामी घरेलू सीरीज के लिए एक मजबूत भारत ए टीम तैयार करने की बात कही है। इस सीरीज में दो अनौपचारिक टेस्ट और तीन अनौपचारिक एकदिवसीय मैच खेलने हैं, जिससे युवा भारतीय प्रतिभाओं को अगले साल के अंतरराष्ट्रीय सत्र से पहले अपना कौशल दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

रुतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी करते दिख सकते हैं, जबकि उनके साथ अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज है। जबकि रियान पराग मध्यक्रम में टीम को मजबूती देंगे।

ये भी पढ़ें- जिसके सामने कोहली-रोहित झुके, उससे कप्तानी के घमंड में चूर गिल ने हाथ तक नहीं मिलाया–VIDEO वायरल

IND vs SA: बेंगलुरु और राजकोट के लिए टेस्ट और वनडे कार्यक्रम तय

भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए सीरीज़ (IND vs SA) की शुरुआत बेंगलुरु में लाल गेंद के चरण से होगी, जहां 30 अक्टूबर से 2 नवंबर और 6 से 9 नवंबर तक दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

टेस्ट मैचों के बाद, दोनों टीमें राजकोट जाएंगी, जहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 13, 16 और 19 नवंबर को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी। दोनों देशों ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण करते हुए संतुलित टीमें चुनी हैं, इसलिए इन मैचों में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

गायकवाड़ और किशन की अगुवाई में मजबूत लाइन-अप

ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम में घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले और उभरते सितारों का एक बेहतरीन संयोजन है। ईशान किशन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि रियान पराग और आयुष बदोनी मध्यक्रम में मजबूती लाएंगे। निशांत सिंधु, विप्रज निगम और युद्धवीर सिंह जैसे होनहार ऑलराउंडर टीम को संतुलित करने की उम्मीद है।

साथ ही रवि बिश्नोई स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे। गुरजपनीत सिंह और सिमरजीत सिंह सहित तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण घरेलू परिस्थितियों के अनुकूल सटीकता और आक्रामकता का मिश्रण प्रदान करता है।

भविष्य के चयन के लिए श्रृंखला महत्वपूर्ण

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह श्रृंखला (IND vs SA) उन खिलाड़ियों की पहचान करने के लिए महत्वपूर्ण होगी जो जल्द ही सीनियर भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। चयनकर्ता इस बात पर कड़ी नजर रखेंगे कि गायकवाड़, पराग और किशन जैसे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम के खिलाफ नेतृत्व और दबाव की परिस्थितियों में कैसे ढलते हैं।

वहीं, प्रभसिमरन सिंह और मानव सुथार जैसे कई युवाओं के लिए, यह लंबी अवधि के प्रारूपों में अपनी निरंतरता साबित करने का एक अच्छा मौका है। घरेलू सीजन पूरे जोश में है, ऐसे में यह इंडिया ए श्रृंखला भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी के लिए एक परीक्षा की ज़मीन साबित होगी।

IND vs SA सीरीज के लिए संभावित इंडिया-ए टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, सिमरजीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह और मानव सुथार।

ये भी पढ़ें- जो खिलाड़ी रणजी खेलने लायक नहीं, एक साल से चल रहा बाहर, PCB ने उस फ्लॉप को ही बना दिया टीम का नया कप्तान

Tagged:

Ruturaj Gaikwad ISHAN KISHAN team india abhishek sharma IND VS SA SOUTH AFRICA

भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए सीरीज की शुरुआत बेंगलुरु में 30 अक्टूबर से टेस्ट मैच से होगी।

भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए सीरीज में दो अनाधिकृति टेस्ट औैर तीन अनाधिकृत वनडे मैच खेले जाएंगे।