IND vs SA: T20 सीरीज में ये 3 भारतीय खिलाड़ी बनेंगे SA के लिए सबसे खतरा, IPL में दिखाकर आ रहे हैं जलवे

author-image
Mohit Kumar
New Update
Hardik Pandya Team India IND vs SA

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से जनवरी के महीने में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरने वाली है। साथ ही इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी2ओ विश्वकप के लिहाज से भी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं इस सीरीज में टीम इंडिया के कौन से 3 खिलाड़ी सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

1. हार्दिक पाण्ड्या

Hardik Pandya

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या लगभग 8 महीने के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। फिटनेस में दिक्कतों के चलते हार्दिक को टी20 विश्वकप 2021 के बाद से ही नैशनल टीम में जगह नहीं दी गई थी। लेकिन अब वे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज से धमाकेदार वापसी करने को तैयार है।

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2022 में हार्दिक पाण्ड्या ने अपनी कप्तानी में इसी साल लीग का हिस्सा बनी गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया है। खिताब जीतने में उन्होंने बतौर कप्तान के साथ ही खिलाड़ी के तौर पर भी अहम भूमिका निभाई थी। हार्दिक ने आईपीएल 2022 में 481 रन बनाने के साथ ही 10 विकेट भी चटकाए थे। उनके मौजूदा फॉर्म से लगता है कि वो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में कमाल कर सकते हैं।

2. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में इंडियन क्रिकेट टीम दायें हाथ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा पर भी सभी की नजरें टिकी रहने वाली है। दीपक ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई आखिरी टी20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और अपने लाजवाब प्रदर्शन से उन्होंने भरोसा जताया है। हाल ही में आईपीएल 2022 में भी दीपक हुड्डा ने बल्ले से कोहराम मचाया हुआ था।

नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जाइनट्स के लिए मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा ने 15 मैचों में 481 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां निकली थी। शानदार फॉर्म में चल रहा ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को मात देने में अहम भूमिका निभा सकता है।

3. अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh

बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार भारतीय टीम में जगह दी गई है। इसकी वजह ये है कि पिछले 2 साल से इस गेंदबाज ने सभी को प्रभावित किया है। अर्शदीप मुख्य तौर से अंत के ओवर में सटीक यॉर्कर और वेरीऐशन के लिए जाने जाते हैं। अंत के ओवर में इस गेंदबाज के खिलाफ रन बनाना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है।

अर्शदीप के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो IPL 2022 में भले ही वे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए हैं। लेकिन उन्होंने टीम के लिए हमेशा मुश्किल समय में गेंदबाजी की है। हर मैच में अर्शदीप अंत के ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए फायदा पहुंचाते हैं। ऐसे में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

team india deepak hooda Arshdeep Singh IND VS SA IND vs SA Latest IND vs SA News IND vs SA Latest update IND vs SA Team India