IND vs SA Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया. इस मैच में मेज़बान साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए न्योता दिया. कप्तान केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब प्रदर्शन किया और 211 रन का औसतन स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने बाज़ी मारी और 3 मैच की खेली जा रही वनडे सीरीज़ को 1-1 से बारबर कर लिया. मैच काफी मज़ेदार अंदाज़ में खेला गया. ऐसे में आईए डालते हैं मैच की हाइलाइट्स पर एक नज़र...
भारत को मिली खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने निराश किया. इसके अलावा टीम के अन्य मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने भी निराश किया, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने 10 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे.
मेज़बान टीम को मिली पहली सफलता
सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ 0.2 ओवर में नांद्र बर्गर का शिकार बने. उन्होंने 2 गेंद में 4 रन बनाए.
तिलक वर्मा भी हुए आउट
11.1 ओवर में तिलक वर्मा भी नांद्रे बर्गर का शिकार बने. उन्होंने 30 गेंद में संघर्ष भरे 10 रन बनाए.
IND vs SA Highlights: अच्छी पारी का अंत
क्रीज पर डटकर बल्लेबाज़ी कर रहे, साई सुदर्शन भी लौट गए. उन्होंने 83 गेंद में 62 रन बनाए.
कप्तान भी पवेलियन की ओर
35.4 ओवर में कप्तान केएल राहुल नांद्रे बर्गर का तीसरा शिकार बने. राहुल 64 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए.
महाराज को मिला पहली सफलता
36.4 ओवर में केशव महाराज ने रिंकू सिंह स्टंप आउट किया. उन्होंने 14 गेंद में 17 रन बनाए.
कुलदीप भी हुए आउट
38.4 ओवर में कुलदीप भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 5 गेंद में 1 रन बनाए और महाराज का दूसरा शिकार बने.
मिलर ने लपका कैच
कप्तान एडेन मार्करम ने अक्षर पटेल को आउट कर दिया. उन्होंने 23 गेंद में 7 रन बनाए.
अर्शदीप सिंह भी हुए आउट
44.3 ओवर में अर्शदीप सिंह की पारी का अंत हो गया. उन्होंने 1 छक्का और 1 चौका की मदद से 17 गेंद में 18 रन बनाए.
आखिरी विकेट का पतन
भारत को 46.2 ओवर में आखिरी झटका लगा. उन्होंने 9 गेंद में 9 रन बनाए.
IND vs SA Highlights: अफ्रीका ने हासिल किया लक्ष्य
212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ों ने कमाल की शुरुआत दिलाई. सलामी बल्लेबाज़ रीज़ा हेंडरिक्स और टोनी डिज़ोरज़ी ने 130 रनों की साझेदारी निभाई.
भारत को मिली पहली सफलता
27. 5 ओवर में अर्शदीप सिंह ने भारत को पहली सफलता दिलाई. रीज़ा हेंडरिक्स ने 82 गेंद में 52 रन बनाए.
रिंकू सिंह ने दिया दूसरा झटका
रासी वेन डरसेन ने 36 रनों का योगदान दिया और रिंकू सिंह का शिकार हो गए.
टोनी डिज़ोरज़ी और एडेन मार्करम ने दिलाई जीत
टोनो डिज़ोरज़ी और मार्करम नाबाद पारी खेलकर अफ्रीका को 8 विकेट से जीत दिलाई. टोनी ने 119 रन बनाए, जबकि मार्करम ने 2 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी में चमकी किसान के बेटे की किस्मत, आशीष नेहरा ने बंपर बोली लगाकर गुजरात में शामिल
यह भी पढ़ें: SRH से जुड़े जयदेव उनादकट, इतने करोड़ लुटाकर काव्या मारन ने अपने साथ जोड़ा