38 चौके,12 छक्के, संजू की आंधी के बाद अर्शदीप ने किया काम-तमाम, भारत ने दूसरी बार अफ्रीका में जीती ODI सीरीज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"ये नया इंडिया है जो घर में घुसकर...", भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उनकी ही सरजमीं पर दी मात, तो झूम उठे फैंस

IND vs SA Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैच की सीरज़ का आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को बोलैंड पार्क में खेला गया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका को 297 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया की ओर से संजू सैमसन ने शतक जड़ा, जिसकी बदौलत भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. मैच काफी दमदार अंदाज़ में खेला गया, ऐसे में आईए डालते हैं मैच की हाइलाइट्स पर एक नज़र...

फ्लॉप रही सलामी जोड़ी

IND vs SA (32)

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ों ने निराश किया, जबकि संजू और तिलक ने सूझ बूझ भरी पारी खेली.

भारत को लगा पहला झटका

भारत की ओर से डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार 4.4 ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 16 गेंद में 22 रन बनाए.

IND vs SA Highlights: सुदर्शन भी लौटे पवेलियन

लगातार दो अर्धशतक ज़ड़ने वाले सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन भी 7.3 ओवर में पवेलियन लौटे. उन्होंने 16 गेंद में 10 रन बनाए.

कप्तान के विकेट का पतन

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने भी निराश किया. उन्होंने 18.5 ओवर में अपना विकेट गंवा दिया. राहुल ने 21 रन बनाए.

अच्छी पारी का अंत

तिलक वर्मा 41.2 ओवर में आउट हो गए. उन्होंने 77 गेंद में 52 रनो की शानदार पारी खेली. उन्हें केशव महाराज ने आउट किया.

संजू का पहला इंटरनेशनल शतक

इस मैच में संजू सैमसन ने 44 ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया.

खत्म हुई शतकीय पारी

45.3 ओवर में संजू विलियमस का शिकार हो गए. उन्होंने 114 गेंद में 108 रन बनाए.

रीज़ा हेंडरिक्स ने भेजा पवेलियन

46.3 ओवर में रीज़ा हेंडरिक्स ने अक्षर पटेल को 1 रनों पर चलता किया.

IND vs SA Highlights: गलत शॉट का चयन

वाशिंगटन सुंदर 48.5 ओवर में रीज़ा हेंडरिक्स का शिकार हो गए. उन्होंने 14 रनों की पारी खेली.

रिंकू सिंह भी हुए आउट

49.3 ओवर में रिंकू सिंह भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 27 गेंद में 38 रनों की पारी खेली.

अफ्रीका को मिली दमदार शुरुआत

IND vs SA (33)

297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेज़बान अफ्रीका को दमदार शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ रीज़ा हेंडरिंक्स और टोनी डी ज़ोरज़ी ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई.

अर्शदीप को मिली पहली सफलता

तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने रीज़ा हेंडरिक्स को 19 रन पर चलता किया.

अक्षर पटेल ने किया बोल्ड

14.4 ओवर में अक्षर ने वैन डेर डुसेन को आउट कर दिया. उन्होंने 17 गेंद में 2 रन बनाए.

कप्तान भी लौटे डग आउट

25.5 ओवर में एडेन मार्करम 41 गेंद में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

अर्शदीप को मिली दूसरी सफलता

29.4 ओवर में अर्शदीप सिंह ने टोनी डी ज़ोरज़ी को आउट कर दिया. टोनी ने 87 गेंद में 81 रन बनाए.

आवेश खान को मिली पहली सफलता

आवेश खान ने हेनरिक क्लासेन को आउट कर दिया. उन्होंने 22 गेंद में 21 रन बनाए.

वियान मल्डर ने नहीं किया कमाल

33.2 ओवर में वियान मल्डर को वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन लौटा दिया.

मुकेश कुमार ने दिलाई बड़ी सफलता

मुकेश कुमार ने 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड मिलर को आउट कर दिया. उन्होंने 20 गेंद में 10 रन बनाए.

अफ्रीका को लगा 8वां झटका

अर्शदीप सिंह ने 43 ओवर की आखिरी गेंद पर केशम महाराज को आउट कर दिया.

अर्शदीप सिंह को मिली चौथी सफलता

44.1 ओवर में अर्शदीप सिंह ने लिज़ार्ड विलियम्स को आउट कर दिया. उन्होंने 2 रन बनाए.

भारत ने जीता मुकाबला

भारत ने 78 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. आखिरी विकेट आवेश खान ने दिलाया.

यह भी पढे़ें: VIDEO: पिता राहुल द्रविड़ से भी 10 कदम आगे निकला बेटा, बर्बाद किया गेंदबाजों का करियर, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 98 रन

यह भी पढ़ें: भारत के इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे ने खटखटा दिया हैं टीम इंडिया का दरवाजा, जल्द अगरकर देंगे मौका

kl rahul Sanju Samson IND VS SA