IND vs SA: हेड कोच को लगा 440 वोल्ट का झटका, चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हुए 2 मैच विनर्स खिलाड़ी
Published - 06 Dec 2025, 01:14 PM | Updated - 06 Dec 2025, 01:16 PM
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला आज खेला जाना है, लेकिन इस वनडे मुकाबले के शुरू होने से पहले ही टीम को बड़ा झटका लग गया है और दो मैच विनर खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले तीसरे वनडे से पहले एक बल्लेबाज और एक शानदार गेंदबाज टीम से बाहर हो गया है, और यह टीम के लिए बड़ा झटका है। चलिए आपको दोनों खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
IND vs SA तीसरे वनडे से पहले हेड कोच को लगा बड़ा झटका
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच विशाखापत्तनम के मैदान पर तीसरा वनडे मुकाबला आज खेला जाना है। लेकिन इस बड़े और अहम मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम के दो स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम के हेड कोच को एक बड़ा झटका लग गया है, और अब उनके लिए इस निर्णायक वनडे को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई है।
वनडे के साथ T20 सीरीज से भी बाहर ये दो खिलाड़ी
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज के बाद T20 श्रृंखला भी खेली जानी है। अब आखिरी वनडे और T20 श्रृंखला से दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी टोनी डी जोरजी और तेज गेंदबाज क्वेना मफाका बाहर हो गए हैं। टोनी डी जोरजी को दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी और हैमस्ट्रिंग खिंच गई थी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज टोनी डी जोरजी बल्लेबाजी कर रहे थे और रन लेने का प्रयास करते हुए उनकी हैमस्ट्रिंग खिंच गई। उसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे और फिर दक्षिण अफ्रीका ने उस मुकाबले को जीत लिया था।
तेज गेंदबाज मफाका भी हुए सीरीज से बाहर
दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक नहीं बल्कि दो झटके लगे हैं। बल्लेबाज टोनी डी जोरजी के साथ-साथ बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका भी चोट की वजह से तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज से भी मफाका बाहर हो चुके हैं। मफाका काफी अच्छे गेंदबाज हैं।
दक्षिण अफ्रीका के दोनों खिलाड़ी जो चोटिल हुए हैं अभी तक बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। अब देखना यह है कि रिप्लेसमेंट का ऐलान इस तीसरे वनडे मुकाबले से पहले होता है या फिर T20 सीरीज शुरू होने से पहले यह भी देखना दिलचस्प होगा।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।