IND vs SA: राजकोट में आया हार्दिक-कार्तिक नाम का तूफान, 33 गेंदों में बना डाले 65 रन

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA 4th T20 Hardik - Dinesh

IND vs SA: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में टीम इंडिया को एक नहीं बल्कि 2 घातक फिनिशर मिल गए है। दोनों टीमों के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक कहर बनकर टूटे हैं। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 169 रन बनाए हैं, जिसमें सबसे अहम योगदान हार्दिक और दिनेश की जोड़ी का रहा है। इन दोनों बल्लेबाजों ने अंत के ओवर में मेहमान टीम के गेंदबाजों की जमकर खातिर दारी की है।

मुश्किल परिस्थिति में हार्दिक-दिनेश ने किया पलटवार

image

IND vs SA चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल हुआ था। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भारत ने अपना पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गंवा दिया था। ईशान किशन ने भी संघर्षपूर्ण 26 गेंदों में 27 रन बनाये। वहीं श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी इस पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। दोनों ने क्रमश: सिर्फ 4 और 17 रनों का योगदान दिया।

इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने 13वें ओवर तक महज 81 रन के संयुक्त स्कोर पर 4 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इसके बाद दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभालते हुए आतिशी अंदाज में पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा लिया।

IND vs SA: अंतिम ओवर्स में दिनेश-हार्दिक ने गेंदबाजों के खोले धागे

image

13वें ओवर के बाद भारतीय टीम का टोटल स्कोर किसी बड़े आंकड़े की ओर नहीं बढ़ता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन अंत के ओवर में दिनेश और हार्दिक ने गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 33 गेंदों में 65 रन जोड़े। इस साझेदारी में कार्तिक ने 22 गेंदों में 43 रन बनाये और हार्दिक ने 11 गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया।

इस मैच में दोनों बल्लेबाजों के निजी स्कोर कीई बात की जाए तो कार्तिक ने टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक जड़ते हुए 55 रन बनाए और हार्दिक पांड्या 46 रन बनाये। इस जोड़ी की विस्फोटक पारी के चलते IND vs SA चौथे टी20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 170 रनों का लक्ष्य दिया।

hardik pandya Dinesh Karthik IND VS SA IND vs SA Latest IND vs SA 4th T20 IND vs SA 4th T20 2022