IND vs SA: आईसीसी विश्वकप 2022 से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की एक रोचक T20 सीरीज़ का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी मेज़बानी भारत करेगा. 28 सितंबर बुधवार से इस सीरीज़ का आगाज़ केरला के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के श्रृंखला के पहले मैच से पहले स्टेडियम पर बिजली विभाग ने जांच पड़ताल की है. जिसकी रिपोर्ट के मुताबिक, पुराना बिल ना चुकाने की वजह से स्टेडियम की बिजली काट दी गई है.
IND vs SA: पहले T20I से पहले स्टेडियम की कटी बिजली
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका 3 मैचों की T20I और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारत का दौरा करने जा रही है. जहां पहले T20I सीरीज़ का आयोजन किया जाएगा और फिर दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी.
28 सितंबर बुधवार को थिरुवंतपुरम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच (IND vs SA) 3 मैचों की T20I सीरीज़ का पहला मुकाबला ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ग़ौरतलब है कि पुराना बिल ना भरने की वजह से मैदान की बिजली काट दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, केएसईबी का 2.50 करोड़ रुपये का भुगतान करना है. इतना ही नहीं बल्कि स्टेडियम में पानी को लेकर भी बवाल मच रहा है. केरला वॉटर अथॉरिटी यानि केरला जल प्राधिकरण ने भी किसी दिक्कत के चलते पानी बंद करने की धमकी दे दी है.
राज्य सरकार के अधिकारी ने भी दिया बड़ा बयान
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने केरल स्पोर्ट्स फैसिलटी लिमिटेड को ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम में बिजली और पानी ना होने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि,
"केरल स्पोर्ट्स फैसिलिटी लिमिटेड ग्रीनफील्ड स्टेडियम के लिए जिम्मेदार है, जिसने पिछले तीन वर्षों में बिजली और पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है. KSSFL का विचार है कि वे राज्य सरकार की वार्षिक वार्षिकी निधि के बिना बकाया राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं."
हालांकि केरला क्रिकेट एसोसिएशन को इस बात की पूरी उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. क्योंकि उनके मुताबिक, इस पूरे मामले में राज्य सरकार भी हस्तक्षेप करेगी.