IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच आज (12 जून) को कटक में खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत कर हर हाल में मेहमान टीम का विजयी रथ रोकना चाहेगी. फिलहाल इस सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम 1-0 से आगे चल रही है. बता दें कि, दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए 5 सितारा होटल में रुके हुए हैं. जिसमें दोनों टीमों को यह स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा.
IND vs SA: खिलाड़ियों को ये खाना परोसा जाएगा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. जिसके लिए दोनों ही टीमें भुवनेश्वर के मशहूर होटल मेफेयर होटल में ठहरे, मेहमान टीम के खाने-पीने का पूरा ध्यान रखते हुए मेन्यू कार्ड के आधार पर खाना परोसा गया.
मेन्यू उच्च प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर रहा. खिलाड़ियों को ऐसा खाना दिया गया. जिससे वह मैदान पर लंबे समय तक ऊर्जावान रह सकें.बता दें कि, भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादातर वेज खाना दिया गया. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम के मेन्यू में बिल्टोंग, बोएरवोर्स, बोबोटी, पोटजीकोस (पॉट फूड), ग्रिल्ड एंड रोस्टेड लैंब जैसे नॉनवेज शामिल हैं.
IND vs SA: ओडिया व्यंजन का लुफ्त उठा सकेंगे खिलाड़ी
भारत में हर राज्य का अपना एक विशेष व्यंजन है. यह भारत की खूबसूरती है. यहां हर जगह अलग-अलग प्रकार का खाना खाने को मिलता है. खिलाड़ी खाने में ओडिया के लोकल खाने का लुफ्त उठा सकेंगे. जिसे देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है. मीठे में कई तरह की मिठाइयों का खासतौर पर ध्यान रखा गया है आज तक से बात करते हुए होटल के स्टाफ ने बताया कि,
'इसके अलावा हम बादाम और सोया दूध, मल्टीग्रेन बन्स, ताजा जूस, फल भी परोस रहे हैं. ग्रेनोला बार, ग्लूटेन-मुक्त स्नैक्स भी चार्ट का हिस्सा हैं. साथ ही बाजरा, ज्वार जैसे सामग्री का उपयोग चपाती बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. मिठाई के रूप में छेना पोड़ा और बेक्ड रसगुल्ले भी परोसे जाएंगे.'