VIDEO: अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस के बीच चले जमकर लात-घूसे, पुलिस को आकर करना पड़ा बीच-बचाव
Published - 11 Jun 2022, 12:17 PM

भारत-साउथ-अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में मेहमान टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला पर 0-1 से बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में रोमांच सातवें आसमान पर था. फैंस का मनोरंजन जमकर हुआ. दोनों टीमों की ओर से खिलाड़ियों ने जमकर चौकों-छक्कों की बरसात की. दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में जहां एक तरफ खिलाड़ियों का बल्ला चला तो वहीं दूसरी ओर लात-घूसे भी चले. इससे जुड़ा एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फैंस के बीच मैच के दौरान हुई जमकर मारपीट
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो अरुण जेटली स्टेडियम के ईस्ट स्टैंड का है जहां कुछ फैंस मारपीट करते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में दिख रहे इन युवा फैंस के बीच किस बात को लेकर हाथापाई हो रही है इससे जुड़े मामले का खुलासा तो नहीं हो सका है लेकिन, दोनों पक्षों के बीच जिस तरह से घूसों की बरसात हो रही है वो वाकई डरा देने वाली है.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि मैच (IND vs SA) के दौरान काफी देर तक मारपीट चलने के बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो बीच-बचाव के लिए पुलिस को आना पड़ा. अब फैंस इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. काफी सारे फैंस का तो ये तो यह कहना है कि आने वाले मैचों में इस तरह की घटना दोबारा न देखने को मिले.
Exclusive video from #QilaKotla yesterday East Stand pic.twitter.com/CXgWMOse87
— Pandit Jofra Archer (@Punn_dit) June 10, 2022
पहले मैच में 7 विकेट से टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 211 रन लगाए. लक्ष्य को देखकर ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम के लिए जीत काफी आसान है. लेकिन, अफ्रीकी टीम के लिए 212 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य भी बौना पड़ गया. इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में उतरी मेहमान टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया और टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
Tagged:
IND vs SA T20 Series 2022 IND vs SA 1st T20 2022