IND vs SA: जब कटक के फैंस ने ही टीम इंडिया को कर दिया था शर्मसार, धोनी की कप्तानी में 3 बार हुई थी ये शर्मनाक हरकत

Published - 12 Jun 2022, 09:15 AM

IND vs SA 2015

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया की ऐतिहासिक यादें जुड़ी हुई हैं. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उस समय टीम इंडिया के कप्तान धोनी थे. जिनकी अगुवाई में फैंस ने मैदान पर कुछ ऐसी हरकत की थी, जिससे मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के सामने काफी नीचा झेलना पड़ा था. यह मामला विस्तार से जानने के लिए आपको 7 साल पीछे जाना पड़ेगा.

फैंस ने उड़ाई थी धोनी की टीम की धज्जियां

IND vs SA 2015
IND vs SA

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच साल 2015 में आखिरी बार कटक के मैदान पर मैच खेला गया था. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला था. जिसकी वजह भारतीय क्रिकेट को अपमानजनक नजरों से देखा गया. हुआ कुछ यूं था कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने 92 रनों में ढे़र हो गई. जिसकी वजह से फैंस बुरी तरह से नाराज हो गए थे.

इसके बाद फैंस ने मैदान पर शर्मनाक हरकतें करना शुरू कर दिया था. कटक के फैंस ने बार-बार मैदान पर पानी की खाली बोतले फेंक कर टीम इंडिया को शर्मसार किया था. जिसके चलते मैच में कई बार रूकावट पैदा हुई. ऐसा एक बार नहीं बल्कि मैच के दौरान कई बार देखने को मिला. हालांकि इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत लिया था.

दूसरे मुकाबले की जीत पर होगी टीम इंडिया की नजर

IND vs SA -Team India 2st T20
IND vs SA -Team India 2st T20

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच (12 जून) आज सुपर संडे मैच होने जा रहा है. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि कटक के बाराबती स्टेडियम में तीन साल के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. वहीं आखिरी बार दोनों टीमों के बीच साल 2015 में इसी मैदान पर मैच खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया के पास बदला लेने का पूरा मौका होगा.

दक्षिण अफ्रीका की इस सीरीज का पहला मुकाबला जीत चुकी है. दिल्ली के अरूण जेटली मैदान पर भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऋषभ पंत इस मुकाबले को जीत कर मेहमान टीम का विजयी रथ रोकने की पूरी कोशिश करेंगे.अगर भारत इस मुकाबले में हार जाता है. तो उसके लिए वापसी कर पाना मुश्किल हो जाएगा. वैसे टीम इंडिया इस मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

Tagged:

team india IND VS SA
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर