IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे निर्णायक टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ कि पूरे क्रिकेट जगत में बवाल मच गया. जिसके चलते इस वक्त, इस मुद्दे को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. बड़े से बड़ा दिग्गज खिलाड़ी इस बारे में अपनी राय देने से खुद को रोक नहीं पा रहा है. आपको बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका की पारी की दूसरी इनिंग के 21वें ओवर में जब भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन आश्विन गेंदबाज़ी करने आए तो, ये हैरान कर देने वाला कारनामा हुआ.
क्या डीन एल्गर थे आउट?
दरअसल हुआ कुछ यूं कि दक्षिण अफ्रीका के पारी के 21वें ओवर में लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ और अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, उस ओवर में वह आश्विन की चौथी गेंद पर चकमा खा गए और बॉल सीधा उनके पैड पर जाकर लगी. खिलाड़ियों द्वारा अपील करने पर ऑन फील्ड अंपायर मराय इरासमस ने आउट दे दिया लेकिन जब एल्गर ने रिव्यू लिया तो थर्ड अंपायर द्वारा उन्हें नॉटआउट बताया गया. बस इसी किस्से को लेकर पूरे विश्वभर में काफी चर्चा हो रही है.
डीन एल्गर को ऑन फील्ड अंपायर द्वारा आउट देने के बाद, जब दक्षिण अफ्रीका द्वारा डीआरएस का इस्तेमाल किया गया तो फैसला पलट गया. इतना ही नहीं बल्कि डीआरएस के इस फैसले से खुद ऑन फील्ड अंपायर भी हैरान थे. ये फैसला आने के बाद भारतीय खिलाड़ी भी हैरान थे और इसके बाद वे अपने जज़्बातों पर काबू नहीं रख पाए जिसके चलते उन्होंने टिप्पणियां शुरू कर दी. ऐसे में अब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी अपने साथ बीती आपबीती सुनाने का मौका मिल गया. 2011 विश्वकप में भारत के खिलाफ खेलते हुए भी उनके साथ भी ऐसा ही कुछ हादसा हुआ था.
अजमल ने निकाली अपनी 10 साल पुरानी भड़ास
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने डीन एल्गर वाले मामले को लेकर कहा कि, "मैंने डीन एल्गर के रिव्यू को काफी बार देखा. उसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि बॉल ओवर द स्टंप जा रही है. साफ दिख रहा है कि बॉल उनके घुटनों पर लग रही है और वो आउट हैं."
उन्होंने आगे कहा कि "लेकिन टीम इंडिया सवाल क्यों खड़ी कर रही है. 2011 वर्ल्ड कप में जब मेरी गेंद पर सचिन तेंदुलकर का फैसला पलट दिया गया था, तब तो भारत ने कहा था कि DRS विश्वसनीय और सटीक तकनीक है. तो फिर अब वही ये क्यों कह रहे हैं कि DRS तकनीक विश्वसनीय और सही नहीं है. सिर्फ इसलिए कि फैसला आपके खिलाफ गया. 2011 वर्ल्ड कप में मेरी गेंद पर भी सचिन तेंदुलकर को आउट नहीं दिए जाने का कोई तुक नहीं था. साल 2011 में मेरी गेंद भी स्टंप वैसे ही नहीं मिस कर रही थी, जैसे केपटाउन में एल्गर के खिलाफ अश्विन की भी नहीं कर रही थी."
तो ऐसे सईद अजमल ने अपनी भड़ास निकाली, और भारतीय क्रिकेट टीम को अपना निशाना बनाया. इस तरह अजमल ने डीन एल्गर वाले किस्से का इस्तेमाल कर भारत के खिलाफ अपने साथ बीती आपबीती के बारे में बताया.