IND vs SA: भारतीय टीम ने DRS पर मचाया था बवाल, अब कोहली, राहुल और अश्विन को ICC देगी सजा ?
Published - 15 Jan 2022, 09:10 AM

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में काफी हाई वोल्टेज ड्रॉमा देखने को मिला था. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हार का स्वाद चखना पड़ा. दरअसल, तीसरे मैच में विवाद का कारण (DRS) बना. साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर का डीआएरएस रिव्यू पर नॉट आउट दिए जाने पर तो भारतीय टीम ने थर्ड अंपायर के फैसले का विरोध किया. जिस पर एक नया अपडेट आया है.
भारतीय टीम ने थर्ड अंपायर के फैसले का किया विरोध
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/ind-vs-sa-3rd-test.jpg)
भारतीय टीम इस तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहती थी, पर वो ऐसा करने में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक खेल दिखाया. जिसके चलते टीम को हार का स्वॉद चखना पड़ा.वही इस मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसका विरोध पूरी भारतीय टीम ने किया. दरअसल हुआ कुछ यूं था.
जब तीसरे टेस्ट में डीन एल्गर (Dean Elgar) को मैच में DRS में नॉट आउट दिया गया. तो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भड़क उठे और उन्होंने मैदान पर ही भड़ास निकालने शुरू भी कर दिया. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुस्सा दिखाते हुए स्टंप माइक में भी कुछ कहा. इसके अलावा केएल राहुल ने भी कहा कि पूरा देश 11 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है.
वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी अंपायर को इस मामले में कुछ कार्रवाही ना करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया पर कई तरह के आरोप लगे थे कि भारतीय टीम अंपायरों से बिना वजह उलझ रही है. लेकिन ICC ने अपना रूख साफ करते हुए निर्णय लिया कि वो इस विवाद पर कोहली, राहुल और अश्विन कोई सजा नहीं देगा.
साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के सपनों पर फेरा पानी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में मिली हार से भारत का सुनहरा सपना टूट गया. क्योंकि भारत सीरीज को हर हाल में जीतना चाहता था. भारत के लिहास से ये सीरीज काफी मायने रखती थी. भारत ने पिछले 29 सालों में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अभी तक कोई सीरीज नहीं जीती है. भारतीय टीम इस सीरीज में वापसी कर सकता था.
लेकिन बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. जिसमें पुजारा, रहाणे, मयंक अग्रावाल, केएल राहुल इन सभी ने खराब खेल दिखाया. जिसके चलते भारत को इस सीरीज में हार का सामने करना पड़ा. भारत के पास मिली इस हार का बदला लेने का मौका अभी बाकी है. भारत को साउथ अफ्रीका के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसमें वो विरोधी टीम से बदला लेने की कोशिश करेगी.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर