Dinesh Karthik या Rishabh Pant में से किसे मिलेगी अब प्लेइंग-XI में जगह? जानिए कौन हो सकता है फर्स्ट चॉइस

author-image
Mohit Kumar
New Update
Dinesh Karthik - Rishabh Pant Team India

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)  को भी 3 साल के बाकाफी द राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिहाज से इस सीरीज को अहम माना जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। साथ ही दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को आईपीएल 2022 के शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में जगह दी गई है। ऐसे में सवाल है कि 37 वर्षीय इस खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग-इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं?

टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल हैं 4 विकेटकीपर

Dinesh Karthik Praised Ishan Kishan Who Has Got Tremendous Skills And Can Attack From Ball One

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से 22 मई को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया गया था विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सरजमीन पर खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट के लिए आराम दिया गया है।

जिसके चलते केएल राहुल को युवा टीम की कप्तानी सौंपी गई है, बात की जाए, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐलान की गई स्क्वाड की तो इसमें ऋषभ पंत, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)  और कप्तान केएल राहुल के रूप में 4 विकेटकीपर के विकल्प मौजूद हैं।

ऋषभ पंत को Dinesh Karthik से पहले दी जा सकती है तवज्जो

Rishabh - Dinesh

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)  को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान प्लेइंग एलेवन में शामिल करने के लिए टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत को दरकिनार करना होगा। क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी टीम में फिनिशर की भूमिका अदा करने के लिए शामिल किए गए हैं। दिनेश 3 साल के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले है तो वहीं ऋषभ पंत लगातार नैशनल टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

इतना ही नहीं पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 28 गेंदों में फिफ्टी भी जड़ दी थी। ऐसे में भले ही कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बल्ले से कोहराम मचाया हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उनका प्लेइंग एलेवन में शामिल किया जाना मुश्किल नजर आता है।

IND vs SA सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

Indian Cricket Team

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पाण्ड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Dinesh Karthik Rishabh Pant IND vs SA Rishabh Pant Team India