तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका (IND vs SA) से वनडे सीरीज में हो रहा है। इस सीरीज में मेजबान टीम को तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं। मेहमान टीम के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में है। वहीं इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले के शुरू होने से पहले दीपक चाहर का फनी वीडियो सामने आया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
IND vs SA: मुकाबला शुरू होने से पहले दीपक का फनी वीडियो हुआ वायरल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहा है पहला वनडे मुकाबले बारिश के चलते देरी से शुरू किया। पहले ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे खेला जाना था, लेकिन लखनऊ स्टेडियम में बारिश होने के कारण इसको थोड़ी देर से शुरू करना पड़ा। ये मुकाबला दोपहर 4 बजे से खेलना शुरू हुआ, मुकाबले से ठीक आधे घंटे पहले टॉस प्रक्रिया हुई।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं टॉस के बाद जब कमेंटेटर मुरली कार्तिक भारतीय कप्तान के फैसले की घोषणा करने के लिए ट्रॉफी के पास आए, तो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर मजाकिया अंदाज में बिना कुछ कहे उनके पीछे जाकर खड़े हो गए। दीपक का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसको पसंद भी कर रहे हैं।
https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1577967124928004096
IND vs SA: बररिश के करनी ओवरों में हुई कटोंटी
बता दें कि दोनों टीमों (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में ओवरों को कम कर दिया गया है। 50 ओवरों के इस मैच को बारिश के चलते 40 ओवरों में खेलने का निर्णय लिया गया है। मैच में टॉस जीतकर कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं इस मुकाबले में गब्बर ने दीपक चाहर को गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया है। इनके अलावा रजत पतिदार, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार और शाहबाज अहमद को भी अपना वनडे डेब्यू मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।