IND vs SA: टीम इंडिया 3rd टेस्ट के लिए पहुंची केपटाउन, तो खास अंदाज में हुआ खिलाड़ियों का स्वागत: VIDEO

author-image
Rahil Sayed
New Update
indian cricket team

IND vs SA:भारत (Indian Cricket Team) और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला चल रही है. इस सीरीज़ में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सेंचुरियन में खेला गया पहला मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा तो, वहीं जोहान्सबर्ग में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच मेज़बान टीम दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकटों से जीत लिया. इसी के साथ अब सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच खेलने टीम इंडिया केपटाउन पहुंच गई है.

केपटाउन में कुछ ऐसे हुआ टीम इंडिया का स्वागत

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज़ का अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच 11 जनवरी 2022 से केपटाउन (Capetown) के न्यूलैंड्स (Newlands) स्टेडियम में खेला जाना है. बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया केपटाउन पहुंच गई है. ग़ौरतलब है कि केपटाउन पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत बड़ी धूम-धाम से किया गया.

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टीम के स्वागत के समय होटल में कुछ लोग ड्रम बजाते दिख रहे हैं तो, वहीं दूसरी ओर एक कलाकार सितार बजाता नज़र आ रहा है. इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो में केक भी दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है "वेलकम."

भारतीय खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जोहान्सबर्ग से चार्टेड प्लेन से सीधे केपटाउन पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में खिलाड़ियों का जोहान्सबर्ग से केपटाउन तक के सफर को दिखाया गया है.

आज तक केपटाउन में नहीं जीत पाई है टीम इंडिया

Team India, virat kohli, WTC Points Table

दोनों टीमों के बीच खेली जा रही सीरीज़ इस समय 1-1 की बराबरी पर चल रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के पास साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने का एक अच्छा अवसर है. हालांकि टीम इंडिया केपटाउन में आज तक एक भी टेस्ट मैच जीतने में असफल रही है. ऐसे में मेहमान टीम अपने रिकॉर्ड में सुधार करना ज़रूर चाहेगी.

टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली चोटिल होने की वजह से जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं, जिसके चलते श्रृंखला के आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में उनकी वापसी तय लग रही है.

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने का ज़िम्मा केएल राहुल को सौंपा गया था. बहरहाल भारत ने सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच 113 रनों से जीता था, जबकि जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मेज़बान टीम दक्षिण अफ्रीका द्वारा 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी. ऐसे में जो भी टीम तीसरा टेस्ट मैच जीतने में सफल रहेगी, वे टीम सीरीज़ भी अपने नाम कर लेगी.

IND vs SA 2021-22 IND vs SA 3rd Test 2022 IND vs SA 3rd Test