IND vs SA: 'DRS विवाद' पर अफ्रीकी ब्रॉडकास्टर ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय खिलाड़ियों द्वारा दिए बयान पर किया कटाक्ष

author-image
Rahil Sayed
New Update
ind-vs-sa DRS

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच केपटाउन (Capetown) में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच (3rd Test Match) अब समाप्त हो गया है. मेज़बान टीम साउथ अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेटों से हराकर 2-1 से श्रृंखला भी अपने नाम कर ली है. ये टेस्ट मैच 4 दिन तक चला और चारों दिन रोमांच से भरपूर रहे. ऐसे में मैच के तीसरे दिन हॉक-आई का फैसला भारत के खिलाफ रहा जिसके बाद कप्तान विराट कोहली समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों ने अपना गुस्सा मेज़बान ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट पर जमकर निकाला.

डीन एल्गर के डीआरएस लेने के बाद मचा था बवाल

Dean Elgar DRS

आपको बता दें कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान 21वें ओवर में रविचंद्रन आश्विन गेंदबाज़ी करने आए थे और उन्होंने अपने ओवर की चौथी गेंद पर डीन एल्गर को चारों खाने चित कर दिया. जिसके चलते गेंद एल्गर के सीधा पैड पर जाकर लगी. ऑन फील्ड अंपायर द्वारा उन्हें आउट भी दे दिया गया. लेकिन फिर साउथ अफ़्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने डीआरएस लिया और हॉक आई कैमरा के कारण बोल ट्रैकिंग सिस्टम में जो दृश्य सामने आए, उसने ऑन फील्ड अंपायर समेत सभी को हैरान कर दिया. सामने आया कि गेंद स्टंप को मिस करती हुई जा रही है. जिसके बाद एल्गर को नॉट आउट दे दिया गया.

इसके बाद विराट कोहली समेत कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ी जैसे केएल राहुल, रविचंद्रन आश्विन आदि ने अपना गुस्सा जमकर मेज़बान ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट पर निकाला. स्टंप माइक के पास जाकर ब्रॉडकास्टर को खरी-खोटी सुनाई. ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका के ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट ने एक बयान जारी करते हुए अपनी सफाई पेश की है.

मेज़बान ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट ने दी सफाई

Supersport-DRS-Decision

"हॉक आई" विवाद मामले में अब मेज़बान ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट ने बयान जारी करते हुए अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि हॉक-आई टेक्नोलॉजी पर उनका किसी प्रकार का कंट्रोल नहीं है. समाचार एजेंसी AFP को दिए अपने एक बयान में मेज़बान ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट ने कहा कि,

" सुपरस्पोर्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सदस्यों द्वारा की गई टिप्पणियों को देखा है. ‘हॉक-आई’ एक स्वतंत्र सेवा-प्रदाता है, जिसे ICC की अनुमति है और उनकी टेक्नोलॉजी को कई साल से DRS के अहम हिस्से के रूप में स्वीकार किया गया है. सुपरस्पोर्ट का हॉक-आई टेक्नोलॉजी पर किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं है."

हालांकि मैच पूरा होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस बात को लेकर कहा कि वह इसको भूलकर आगे बढ़ गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर कुछ भी और नहीं बोलना चाहते जिससे विवाद हो.|

Virat Kohli indian cricket team IND vs SA 2021-22 IND VS SA IND vs SA 3rd Cape Town test 2022