IND vs SA: कोच गंभीर की इस बड़ी गलती के चलते पहले दिन ऑल OUT नहीं हो पाई अफ्रीका, मेहमान टीम का स्कोर 247/6 रन
Published - 22 Nov 2025, 04:33 PM | Updated - 22 Nov 2025, 04:37 PM
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहला दिन का खेल समाप्त हो चुका है और दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वक्त मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) पहले दिन के खेल में क्या कुछ घटा, किस खिलाड़ी ने कितने रन बनाए हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
IND vs SA: पहले दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीका की शानदार बल्लेबाजी
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने उनके फैसले को सही भी साबित किया और पहले विकेट के लिए 82 रनों की शानदार साझेदारी की।
इस शानदार साझेदारी को भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा, जब उन्होंने एडन मार्करम को 38 रनों पर पेवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कुलदीप यादव ने सेट बल्लेबाज रियान रिकल्टन को 35 रनों पर चलता कर दिया।
कप्तान बावुमा और स्टब्स ने संभाली दक्षिण अफ्रीका की पारी
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम शानदार शुरुआत के बावजूद अपने दो विकेट 84 रनों पर गवां चुकी थी। इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 82 रनों की एक शानदार साझेदारी हुई जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम वापस से ट्रैक पर लौट सकी।
स्टब्स ने 49 और कप्तान बवूमा ने 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टोनी डी जॉर्जी ने 28 रनों की पारी खेली। वही मुत्तुसामी 25 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं।

गंभीर की गलती की वजह से पहले दिन ऑल आउट नहीं हो सकी दक्षिण अफ्रीका
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच के पहले दिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की गलती टीम इंडिया के ऊपर भारी पड़ती नजर आ रही है। उसकी वजह यह है कि पहले सेशन में रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी नहीं करवाई गई, क्योंकि इस विकेट पर जडेजा को अगर पहले सेशन में गेंदबाजी दी जाती तो वह विकेट निकाल सकते थे।
इसके अलावा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) मुकाबले में अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया, वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली लेकिन इस मुकाबले में सुंदर गेंदबाजी में पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिए। सुंदर ने 14 ओवर की गेंदबाजी की, 36 रन भी खर्च किये और कोई सफलता भी हासिल नहीं की।
दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 48 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा बुमराह, सिराज और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..... इंग्लैंड बल्लेबाज़ का धमाका, रोहित शर्मा के 264 से भी बड़ा कीर्तिमान, वनडे में ठोके 268 रन
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।