IND vs SA: आईपीएल 2022 के बाद भी दर्शकों के लिए टी20 अंदाज में क्रिकेट का सिलसिला थमने नहीं वाला है। क्योंकि 9 जून से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसकी घोषणा कर दी गई है। लेकिन इसी बीच खबर है कि इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है।
हालांकि अभी इसको लेकर किसी भी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन जानकारी के अनुसार विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज से बाहर रखा जा सकता है। ऐसे में सवाल है कि इन दिग्गज खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में टीम की कमान किसे सौंपी जा सकती है। फिलहाल इस रेस में 3 खिलाड़ी सबसे आगे माने जा रहे है, आइए आपको उनके बारे में बताते हैं।
1. हार्दिक पाण्ड्या
टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या टी20 विश्वकप 2021 के बाद क्रिकेट से दूर रहे थे। जिसका कारण उनकी फिटनेस थी। लेकिन अब हार्दिक ने अपनी फिटनेस को दुरुस्त करते हुए आईपीएल 2022 में धाकड़ एंट्री की है। इस सीजन में हार्दिक गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ़ में प्रवेश करने वाली पहली टीम भी बना दिया है।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले किसी को भी गुजरात टाइटंस से इस प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। लेकिन जिस प्रकार ने हार्दिक ने अपनी अगुवाई में टीम को खिलाया है उसके बाद बतौर खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अब हार्दिक पाण्ड्या बतौर कप्तान भी टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी का दम भर सकते हैं। जिसकी शुरुआत भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज से हो सकती है।
2. शिखर धवन
इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मौजूदा फॉर्म शानदार है। पिछले 3 आईपीएल सीजन से लगातार 400 से ज्यादा रन बनाने वाला ये खिलाड़ी इस साल भी धमाल मचा रहा है। जिसके तहत शिखर धवन की भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने की संभावना बढ़ गई है। इसके साथ ही रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में शिखर को कप्तानी का जिम्मा भी सौंपा जा सकता है।
शिखर धवन ने इससे पहले पिछले साल भारत के श्रीलंका दौरे पर युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया की अगुवाई की थी। ऐसे में कप्तानी के अनुभव और टीम में सीनियर खिलाड़ी होने के नाते शिखर धवन भी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) में कप्तान बनने का दम भर सकते हैं।
3. संजू सैमसन
इंडियन प्रीमियर लीग में 2 साल से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में कप्तानी के विकल्प के रूप में देखे जा सकते हैं। इस साल सैमसन ने राजस्थान की कप्तानी करते हुए शानदार निर्णय लेते हुए टीम को लगातार टॉप-4 में बनाए रखा है।
संजू सैमसन मैच के दौरान विपरीत परिस्थिति में भी शांत स्वभाव का परिचय देते हुए टीम की बेहतरी में निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में निरंतर रहा है और टीम प्लेऑफ़ में प्रवेश करने की कगार पर है। लिहाजा अगर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है तो संजू सैमसन को कप्तानी का मौका मिल सकता है।