IND vs SA : बोर्ड ने घोषित की 16 सदस्यीय टीम, 29 वर्षीय खिलाड़ी बना नया कप्तान
Published - 17 Oct 2025, 11:36 AM | Updated - 17 Oct 2025, 11:37 AM

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है। बोर्ड ने टीम की घोषणा करते हुए नेतृत्व के मोर्चे पर एक नए अध्याय की शुरुआत भी की है। जिसके तहत 29 वर्षीय स्टार खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जो युवा और नई ऊर्जा की ओर बदलाव का संकेत है।
यह चयन 2026 टी20 विश्व कप और 2027 वनडे विश्वकप से पहले एक मजबूत कोर बनाने की दिशा में चयनकर्ताओं के ध्यान को दर्शाता है। कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि उभरती प्रतिभाओं को उनके घरेलू और आईपीएल प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है। इस घोषणा ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों दोनों के बीच उत्साह और बहस छेड़ दी है।
IND vs SA: बोर्ड ने घोषित की 16 सदस्यीय टीम
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने अपने आगामी भारत दौरे (IND vs SA) के लिए दक्षिण अफ्रीका ए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें दो अनौपचारिक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच शामिल हैं। यह दौरा इस साल के अंत में भारत के खिलाफ होने वाली सीनियर टीम की बहु-प्रारूपीय श्रृंखला (Multi-Format Series) से पहले महत्वपूर्ण तैयारी का काम करेगा।
मार्कस एकरमैन की अगुवाई वाली यह टीम अनुभव और उभरती प्रतिभा के बीच एक मज़बूत संतुलन को दर्शाती है, जिसमें कई खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया, शमी-ईशान-हार्दिक की वापसी, तो इन 5 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए बावुमा की होगी वापसी
दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा भारत ए सीरीज (IND vs SA) के दौरान प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी के लिए तैयार हैं। सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान पिंडली में चोट लगने के बाद बावुमा पाकिस्तान दौरे पर नहीं गए थे, लेकिन अब भारत ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में वापसी करेंगे।
बावुमा की वापसी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने पिछली बार दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाई थी, जो दक्षिण अफ्रीका के इतिहास के सबसे गौरवशाली क्षणों में से एक था। आगामी मैच नवंबर-दिसंबर में सीनियर टीम की भारत के खिलाफ होने वाली हाई-प्रोफाइल श्रृंखला से पहले बावुमा को मैच फिटनेस हासिल करने का एक बेहद जरूरी मौका देंगे।
29 वर्षीय खिलाड़ी बना नया कप्तान
मार्कस एकरमैन के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ए टीम भारत के खिलाफ दौरे (IND vs SA) के लाल और सफेद गेंद वाली श्रृंखला के लिए दो अलग-अलग टीमों की कमान संभालेंगे। चार दिवसीय टीम में ज़ुबैर हमजा और प्रेनेलन सुब्रायन जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जो वर्तमान में पाकिस्तान श्रृंखला का हिस्सा हैं, साथ ही ओकुहले सेले और कोडी यूसुफ जैसे होनहार नए खिलाड़ी भी शामिल हैं।
जबकि एकदिवसीय चरण के लिए, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना माफका और लुहान-ड्रे प्रीटोरियस जैसे खिलाड़ियों को उनके घरेलू प्रदर्शन का इनाम मिला है। ये चयन दक्षिण अफ्रीका के एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाने पर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाता है।
IND vs SA सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए (IND vs SA) के बीच अनौपचारिक टेस्ट मैच 30 अक्टूबर से 09 नवंबर तक बेंगलुरु में खेले जाएंगे, जबकि तीन एकदिवसीय मैच 13 से 19 नवंबर तक राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएँगे।
यह ए-टीम दौरा दक्षिण अफ्रीका की सीनियर टीम के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास मैच साबित होगा, क्योंकि 14 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच दक्षिण अफ्रीका की सीनियर टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पाँच टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
यह दौरा न केवल दक्षिण अफ्रीका की बेंच स्ट्रेंथ की परीक्षा लेगा, बल्कि मेहमान खिलाड़ियों को इन महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से पहले भारतीय परिस्थितियों का भी अनुभव प्रदान करेगा।
दक्षिण अफ्रीका की सीनियर टीम भारत (IND vs SA) के खिलाफ दो टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर और 22 से 26 नवंबर को खेलेगी। जबकि 30 नवंबर तथा 3 और 6 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वहीं पांच टी20 मैचों की श्रृंखला 09 दिसंबर से शुरू होगी।
SQUAD ANNOUCEMENT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 16, 2025
Cricket South Africa (CSA) has today announced the South Africa A (SA A) squads for their upcoming multi-format tour to India later this month.
The four-day squad will take on the hosts in two matches at the BCCI Centre of Excellence in Bengaluru from 30… pic.twitter.com/D000rPOkuI
साउथ अफ्रीका ए मल्टी डे मैच स्क्वॉड
मार्कस एकरमैन (कप्तान), टेम्बा बवुमा (केवल दूसरा मैच), ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, लेसेगो सेनोक्वाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल सिमंड्स, त्सेपो न्डवांडवा, जेसन स्मिथ, टियान वान वुरेन, कोडी यूसुफ।
साउथ अफ्रीका ए वनडे स्क्वॉड
मार्कस एकरमैन (कप्तान), ऑटनील बार्टमैन, ब्यॉर्न फॉर्टुइन, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, डेलानो पोटगीटर, लुहान ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केसिले, जेसन स्मिथ, कोडी यूसुफ।
ये भी पढ़े- क्रिकेट का रोमांच हुआ चौगुना, टेस्ट-वनडे-टी20 के बाद अब इस नए फॉर्मेट की हुई एंट्री