IND vs SA: इस सीरीज में अश्विन (Ashwin) का प्रदर्शन काफी साधारण रहा हैं. कल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचो की सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन में खेलेगी. साउथ अफ्रीका ने पहले ही इस सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम अपनी साख बचाने के लिए तीसरा मुकबाला हर हाल में जीतना चाहेगी.
वहीं साउथ अफ्रीका आखिरी मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप करने चाहेगी. ऐसे में कई दिग्गाज खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है. उस लिस्ट में स्टार गेंदबाज आर. अश्विन (Ashwin) का नाम भी शामिल हो सकता है.
अफ्रीका की सरजमीं पर नहीं चमके Ashwin
भारतीय टीम विकेट टेकिंग गेंदबाज अश्विन (Ashwin) को टीम में सीनियर स्पिनर को तौर पर टीम में शामिल किया गया था. भारत तीन मैचों की सीरीज के दो मुकाबले हार गया. भारत की हार में गेंदबाजों का अहम योगदान है. अश्विन ने इस सीरीज में अपनी कोई छाप नहीं छोड़ी.
भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजअश्विन है, लेकिन वो इस साीरीज में भरोसा जीत नहीं पाए है. ये दूसरे मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए.अश्विन ने अपने 10 ऑवर के स्पेल में 68 रन लुटाए और कोई विकेट निकाले में कामयाब नहीं हो सके. सीरीज हारने के बाद केएल राहुल तीसरे मैच में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते है. उनकी जगह जयंत यादव को हाथ आजमाने का मौका मिल सकता है.
भारतीय बॉलिंग डिपार्टमेंट की है खस्ता हालत
दूसरे में अश्विन के अलावा बाकि गेंदबाजों ने भी निराश किया. वही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की बात की ताए तो उन्होंने अपने 10 ऑवर के स्पेल में 68 रन दिये मात्र एक विकेट ही हासिल कर पाए. जब टीम को विकेट की दरकार थी तो भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते रहें. जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला.
वेंकटेश अय्यर ने अपने 5 ओवर के कोटे में 28 रन दिए और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके. तीसरे वनडे में बॉलिंग डिपार्टमेंट में फेरबदल देखने को मिल सकता है. इस समय भारतीय टीम बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से भी जूझ रही है.