IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में मात देने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इन तीनों सीरीज के लिए भारतीय दल का ऐलान हाल ही में किया गया था. इस दौरे के आगाज में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है लेकिन उससे पहले बोर्ड ने एक बड़ा झटका दे दिया है. अचानक से कप्तानी में बदलाव किया गया है. अब आखिर कौन होगा नया कप्तान, इसका भी ऐलान कर दिया गया है. तो आइये जानते हैं आखिर किस खिलाड़ी को मिली है ये जिम्मेदारी...
IND vs SA सीरीज में ये खिलाड़ी करेगा टीम की कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप कप्तान टेम्बा बावुमा को वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है. बावुमा की जगह टी20 कप्तान एडन मार्कराम वनडे टीम की कमान संभालेंगे. भारत के खिलाफ(IND vs SA) इन दोनों सीरीज के लिए एडेन मार्कराम को कप्तान के तौर पर मौका दिया गया है. वही टेम्बा टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे. इस बात की जानकारी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से दी है.
वर्ल्ड कप में टेम्बा बावुमा ने किया था निराश
बता दें कि टेम्बा बावुमा कि कप्तानी में दक्षिण आफ़िका ने हाल ही में समाप्त हुए एकदिवसीय विश्व कप में में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा खुद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इस वजह से बावुमा को वनडे या टी20ई में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और उन्हें कप्तानी दी गई है. अब बवुमा सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे. वही 29 वर्षीय एडन मार्कराम को दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट बाल टीम कि कप्तानी सौंपी गई है और मार्कराम आने वाले दिनों में टीम भारत के खिलाफ (IND vs SA) कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका भारत कि मेजबानी के लिए तैयार
मालूम हो विश्व कप के बाद दक्षिण अफ्रीका भारत (IND vs SA) की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच पहले टी20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. डोरे कि शुरुआत 10 दिसम्बर से टी20 सीरीज के जरिए होगी . इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. जबकि दूसरा वनडे 19 दिसंबर को गाकिबेरा और तीसरा वनडे 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा. इसके बाद टेस्ट सीरीज कि शुरुआत होगी .
IND vs SA टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम
एडन मार्कराम (कप्तान), बार्टमैन, मैथ्यू ब्रेइटके, नांद्रे बर्जर, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़र्ड विलियम्स, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को जानसन और लुंगी एनगिडी
IND vs SA वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम
एडन मार्कराम (कप्तान), बार्टमैन, नांद्रे बर्जर, टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहाली पोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसे, काइल वेरेयेन और लिज़ाद विलियम्स।
ये भी पढ़ें: भारत के लिए नहीं, सिर्फ IPL खेलने के लिए बना है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा से ले चुका है पंगा!