"टेस्ट में देख लेंगे", भारत की B टीम से घर में सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए एडन मारक्रम, सरेआम दी धमकी!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs SA: "टेस्ट में देख लेंगे", भारत की B टीम से घर में सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए एडन मारक्रम, सरेआम दी धमकी!

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला बोलैंड पार्क में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की. सलामी बल्लेबाज़ों ने निराश किया और एक के बाद निराशजनक पारी खेलकर पवेलियन लौटते गए. संजू सैमसन की शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने इस मैच में 296 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका काफी पाछे रह गई. और भारत ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया. 3 मैच की खेली गई सीरीज़ को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. सीरीज़ गंवाने के बाद कप्तान एडेन मार्करम पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने, जहां पर उन्होंने अपने बल्लेबाज़ों को ज़िम्मेदार ठहराया है.

"हम पहले से तैयार थे" - एडेन मार्करन

publive-image

सीरीज़ गंवाने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा

हम निश्चित रूप से इसके लिए तैयार थे. सीरीज के फाइनल मैच में हमेशा एक अच्छा एहसास. हम टुकड़ों में अच्छे थे, लेकिन अधिक देर तक मोमेंटम को अपने हक में नहीं रख सके. पूरे मैच के दौरान सतह में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ, हमने सोचा कि 297 का टारगेट हासिल किया जा सकता है. हमने गेंदबाज़ी अच्छे की. यकीन से नहीं कह सकता कि आज टॉस ने कोई बड़ी भूमिका निभाई. आगे टेस्ट सीरीज़ बहुत रोमांचक है. दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों के लिए दो बेहतरीन स्थान हैं, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.

IND vs SA: मैच का हाल

IND vs SA (33)

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने इस मैच में 296 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज़ों के निराश करने के बाद संजू सैमसन ने इस मैच में 114 गेंद में 108 रनों की पारी खेली. उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी 52 रनों का योगदान निभाया, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से टोनी डी ज़ोरज़ी ने 87 गेंद में 81 रनों की पारी खेली. इसके बावजूद भारत ने 78 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

एडेन मार्करम का प्रदर्शन

publive-image

इस मैच में कप्तान एडेन मार्करम ने 5 ओवर गेंदबाज़ी की, लेकिन वे एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके. हालांकि बल्लेबाज़ी में भी वे अधिक योगदान नहीं दे सके. उन्होंने 41 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 2 चौका जड़ा, लेकिन अंत में उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने आउट कर दिया.

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कूटा पहला इंटरनेशनल शतक, फिर डोले दिखाकर मनाया जश्न, VIDEO हुआ वायरल

यह भी पढ़ें: भारत के इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे ने खटखटा दिया हैं टीम इंडिया का दरवाजा, जल्द अगरकर देंगे मौका

team india Sanju Samson Aiden Markram IND VS SA