IND vs SA: केपटाउन में 7 विकेट से मिली हार के साथ टूटा भारत का बड़ा सपना, अफ्रीकी टीम ने बरकरार रखा इतिहास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
South Africa won Cape Town Test Against Team India

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इसी के साथ ही भारत का एक बार फिर इस सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया है. तो वहीं मेजबान ने इतिहास को दोहराते हुए रिकार्ड को बरकरार रखा है. जीत के लिए भारत ने मेजबान टीम को 212 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी विरोधी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया और अपनी घर में खुद को एक बार फिर भारत के आगे साबित कर दिया है.

पहली पारी में भारत ने बनाए थे 213 रन, 210 रन पर सिमटी थी मेजबान टीम

IND vs SA 1st inning cape town

दरअसल पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने काफी ज्यादा निराश किया. कोहली (79) और पुजारा (43) के अलावा एक भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. पूरी टीम इंडिया पहली पारी में 213 रन पर सिमट गई. जिसका पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने शानदार शुरूआत की. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने आखिर में कमाल दिखाया और पूरी टीम को 210 रन पर ढेर कर दिया. पहली पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट बुमराह ने लिए.

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए इस आखिरी मैच में मेजबान टीम को ओर से सबसे बड़े स्कोरर कीगन पीटरसन रहे. जिन्होंने पूरी सीरीज में भारतीय गेंदबाजों की न सिर्फ खबर ली बल्कि जमकर रन भी बनाए. हालांकि इस सीरीज में वो शतक तो नहीं लगा सके लेकिन, उन्होंने अपने खेल से जरूर एक क्लास दिखाया है जिसकी तारीफ बड़े से बड़े दिग्गज करने पर भी मजबूर हो गए हैं.

टीम इंडिया ने मेजबान को जीत के लिए दिया था 213 रन का लक्ष्य

Team India

210 रन पर सिमटी अफ्रीकी टीम की पारी के बाद भारत ने 13 रन के आगे से खेलना शुरू किया. उम्मीद के मुताबिक भारतीय सलामी जोड़ी ने फिर से निराश किया. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बिना कुछ खास योगदान दिए ही जेन्सन और रबाडा की गेंद पर 10, 7 रन बनाकर चलते बने. मध्यक्रम पर जिम्मेदारी तो उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ लिया. चेतेश्वर पुजारा 9 रन और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए इस केपटाउन टेस्ट मैच में ऋषभ पंत उस वक्त टीम इंडिया के लिए संटमोचन बने जब भारत की सभी उम्मीदें खत्म हो गई थी. यहां से वो एक छोर पर डटे रहे और नाबाद शानदार शतक (100) जड़ा. इस पारी ने भले ही स्कोर में बड़ी भूमिका निभाई. लेकिन, सच यह भी था कि पंत के अलावा बाकी बल्लेबाजों खराब प्रदर्शन से खासा निराश किया. दूसरी पारी में अफ्रीकी की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मार्को जेन्सन ने लिया.

अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज जीत बरकरार रखा इतिहास

South Africa win test series against Team India 2022

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सीरीज का ये आखिरी टेस्ट मैच था. जिसमें टीम इंडिया ने मेजबान टीम को जीत के लिए 212 रन लक्ष्य दिया था. इसकी पीछा करने उतरी विरोधी टीम ने पहला विकेट मारक्रम के तौर पर जल्दी गंवा दिया. लेकिन, पीटरसन और कप्तान एल्गर के बीच शानदार साझेदारी हुई. तीसरे दिन का खेल ख्तन होने के साथ 30 रन बनाकर कप्तान एलगर आउट हो गए. लेकिन, एक छोर से कीगर पीटरसन डटे रहे.

चौथे दिन भी उन्होंने पहले सेशन में जबरदस्त बल्लेबाजी की और 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. लंच होने से पहले भले ही पीटरसन शार्दुल के ओवर में अपनी विकेट दे बैठे. लेकिन, तेम्बा बावूमा (41) और रासी वान डर दुसें (32) के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला. दोनों ही बल्लेबाजों ने धैर्य से काम लिया और टीम को सीरीज पर शानदार जीत दिलाई. वहीं भारत का इस सरजमीं पर जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया.

Dean Elgar Virat Kohli IND vs SA test Sereis 2021-22 IND vs SA Cape Town 2022