IND vs SA: साउथ अफ्रीका की भारत के खिलाफ बढ़ी मुश्किलें, एडन मार्करम हुए सीरीज से बाहर
Published - 16 Jun 2022, 05:38 AM

Table of Contents
IND vs SA: भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए चौथे टी20 मैच से पहले एक बेहद बुरी खबर आई है। प्रोटियाज बल्लेबाज एडन मार्करम भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के शेष 2 मैचों से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। मार्करम कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पहले 3 मैच का भी हिस्सा नहीं हो पाए थे। इस दौरान वे आइसोलेशन में थे, जिसके बाद अब वे बाकी 2 मैचों के लिए मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे।
एडन मार्करम IND vs SA सीरीज से हुए बाहर
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के मिडल ऑर्डर के लिए एडन मार्करम महत्वपूर्ण बल्लेबाज है। उनका हालिया प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है, आईपीएल 2022 में खेलने के कारण उन्हें भारतीय पिचों पर भी खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में उनका सीरीज से बाहर हो जाना मेहमान टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
IND vs SA सीरीज के पहले 3 मैचों में से दक्षिण अफ्रीका को पहले 2 मैच में जीत मिली थी। लेकिन पिछले मैच को जीतकर टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है। जिसके बाद प्रोटियाज टीम को एडन मार्करम की कमी खल सकती है।
क्विंटन डिकॉक की इंजरी पर भी आई अपडेट
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की इंजरी को लेकर भी अपडेट दी गई है। पहले मैच में शरीक होने के बाद डिकॉक चोटिल होने के बाद अगले 2 मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए थे। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि मेडिकल स्टाफ उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए हैं सुधार होने के बाद उनके आखिरी 2 मैच खेलने पर विचार किया जाएगा।
गौरतलब है कि डिकॉक की जगह हेनरिक क्लासेन को टीम में मौका दिया गया था। जिन्होंने IND vs SA दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
राजकोट में खेला जाएगा IND vs SA चौथा टी20 मैच
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की दक्षिण अफ्रीका टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचो की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं। टेम्बा बवूमा की अगवाई वाली इस टीम ने भारत को दिल्ली और कटक में खेले गए पहले 2 टी20 मुकाबलों में हार थमाई थी।
जिसके बाद टीम इंडिया ने विशाखाटपट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 मैच पलटवार करते हुए विजय हासिल की, अब दोनों टीमें चौथे मैच के लिए राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ने वाली है।
Tagged:
IND VS SA IND vs SA T20 Series IND vs SA T20 2022 Aden Markram