IND vs SA: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के कत्म होने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी-20 सीरीज होने वाली है. ये सीरीज टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप से पहले काफी महत्वपूर्ण है. आईपीएल 2022 से पहले भी भारतीय टीम अफ्रीकी दौरे पर पहुंची था. यहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. लेकिन, इन दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन, भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया जरूर इसका बदला लेना चाहेगी. क्या है इससे जुड़े पूरे शेड्यूल जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...
आईपीएल 20022 के खत्म होते ही भारतीय दौरे पर आएगी अफ्रीकी टीम
आईपीएल के खत्म होते ही साउथ अफ्रीका पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर आएगी. यहां टीम की असली अग्निपरक्षा होगी. टीम इंडिया को अपने घर में शिकस्त देने वाली अफ्रीकी टीम के लिए जीत इतनी आसान नहीं होने वाली है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. जो काफी रोमांचक होने वाला है.
इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाला दूसरा टी-20 मैच कटक आयोजित होगा. इस सीरीज का तीसरा मैच विशाखापत्तनम, चौथा मुकाबला राजकोट वहीं 5वां और अंतिम मैच बेंगलुरु में 19 जून को खेला जाएगा. भारतीयक लिहाज से ये सीरीज काफी अहम होने वाली है और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तौयारियों को ध्यान में रखते दोनों ही टीमें इस सीरीज में जीत के लिए अपना पूरा दमखम झोंक देंगी.
आधे से ज्यादा अफ्रीकी खिलाड़ी इस समय भारत में खेल रहे हैं आईपीएल 2022
आपको याद दिला दें कि साउथ अफ्रीका की टीम आखिरी बार भारत मार्च 2020 में आई थी. इस दौरान धर्मशाला में दोनों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया था जो बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस मुकाबले के बाद कोरोना महामारी ने दस्तक दी और सीरीज रद्द कर दी गई थी. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टी-20 सीरीज सितंबर 2019 में खेली गई थी.
बता दें कि साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी फिलहाल भारत में ही हैं और आईपीएल 2022 खेल रहे हैं. इनमें क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रासी वान डेर दुसें, लुंगी एंगिडी और एनरिक नॉर्खिया जैसे खिलाड़ियों का नाम है जो अलग-अगल फ्रेंचाइजियों का हिस्सा हैं.
IND vs SA का 5 मैचों की टी-20 का शेड्यूल
9 जून, पहला टी-20 इंटरनेशनल, दिल्ली
12 जून, दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, कटक
14 जून, तीसरा टी-20 इंटरनेशनल,विशाखापत्तनम
17 जून, चौथा टी-20 इंटरनेशनल, राजकोट
19 जून, पांचवां टी-20 इंटरनेशनल, बेंगलुरु