IND vs SA 4th T20I Prediction in Hindi: लखनऊ में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें रन, विकेट और पूरी मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 17 Dec 2025, 08:32 AM | Updated - 17 Dec 2025, 08:34 AM

IND vs SA 4th T20I Prediction
IND vs SA 4th T20I 2025

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथा T20 लखनऊ में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने तीसरे T20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया इस मैच में श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी तो साउथ अफ्रीका बराबरी करना चाहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

IND vs SA चौथे T20 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: भारत vs साउथ-अफ्रीका

  • स्टेडियम: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

  • मैच की तारीख: 17 दिसंबर 2025 (07:00 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Star Sports Network, DD Sports, Jio Hotstar पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड आंकड़े:

मैचभारत ने जीतेसाउथ-अफ्रीका ने जीतेड्रॉ/टाई
3219121

यह भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20I Prediction in Hindi: धर्मशाला में कौन लेगा बढ़त? पढ़ें रन, विकेट और पूरी मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

भारतीय टीम ने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वही साउथ अफ्रीका ने 2 मैच जीतें है।

भारत WLWWW
साउथ-अफ्रीका LWLLL

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट:

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ पर अभी तक 6 T20 खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सभी मैच जीते हैं इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 160 रन और दूसरी पारी में औसत स्कोर 121 रन रहा है। एक नजर पिछले 7 T20 मैचों के स्कोरिंग पैटर्न पर..

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs41 Runs54 Runs
10 Overs66 Runs86 Runs
15 Overs106 Runs125 Runs
20 Overs151 Runs172 Runs

IND vs SA 4th T20I Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • एडेन मार्कराम: साउथ-अफ्रीका टीम के तरफ से अभी तक 3 मैच में 104 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी 40 से 50 रन बना सकते हैं।

  • तिलक वर्मा: भारत की तरफ से अभी तक इन्होंने 3 मैच में 114 रन बनाए हैं। पिछले मैच में 62 रन बनाए थे। इस मैच में भी अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

IND vs SA 4th T20I Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • लुंगी एनगिडी: इन्होंने साउथ अफ्रीका के तरफ से अच्छी गेंदबाजी की है और 3 मैच में 6 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • वरुण चक्रवर्ती: यह काफी प्रतिभाशाली स्पिनर है। पिछले मैच में 2 विकेट लिए हैं अभी तक कुल 6 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

IND vs SA 4th T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

भारतीय टीम इस चौथे T20 मैच में विजेता रह सकती है। इस श्रृंखला में साउथ अफ्रीका की टीम दो बार कम स्कोर पर सिमट चुकी है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने 80% मैच जीते हैं।

शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव खराब फार्म से जरूर जूझ रहे हैं पर इस मैच में टीम को इनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अभी तक श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

IND vs SA 4th T20I Prediction संभावित प्लेइंग-XI:

भारत: 1. अभिषेक शर्मा, 2. शुबमन गिल, 3. तिलक वर्मा, 4. सूर्यकुमार यादव (C), 5. शिवम दुबे, 6. हार्दिक पंड्या, 7. जितेश शर्मा (WK), 8. हर्षित राणा, 9. अर्शदीप सिंह, 10. कुलदीप यादव, 11. वरुण चक्रवर्ती

साउथ-अफ्रीका: 1. क्विंटन डी कॉक (WK), 2. रीजा हेंड्रिक्स, 3. एडेन मार्कराम (C), 4. डेवाल्ड ब्रेविस, 5. ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), 6. डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), 7. मार्को जानसन, 8. कॉर्बिन बॉश, 9. एनरिक नॉर्टजे, 10. लुंगी एनगिडी, 11. ओटनील बार्टमैन

भारत बनाम साउथ-अफ्रीका T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

साउथ-अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नोर्टजे, लुंगी एनगिडी, रीज़ा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, क्वेना मफाका, जॉर्ज लिंडे

Tagged:

indian cricket team south africa cricket team india vs south africa IND vs SA 4th T20I Prediction IND vs SA 4th T20I
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play