भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाना है. इस श्रृंखला पर 1-1 की बराबरी कर चुकीं दोनों टीमें आखिरी निर्णायक मुकाबले में उतरने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने शानदार जीत हासिल की थी. अब दोनों की नजरें केपटाउन पर गड़ी हैं. भारत के पास बड़ा मौका होगा कि वो पहली बार यहां सीरीज जीते. तो वहीं अफ्रीकी टीम के पा इतिहास बरकरार रखने का मौका होगा. लेकिन, इस मैच में सबसे बड़ी भूमिका मौसम अदा करेगा. तो आइए इस मुकाबले से पहले आपको Weather Report बता देते हैं.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का रोमांच अभी से ही फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. क्योंकि सीरीज का ये आखिरी निर्णायक मुकाबला है और दोनों ही टीमें श्रृंखला से सिर्फ 1 जीत से दूर हैं. हालांकि इतिहास रचने के लिए लंबे सालों बाद भारत को फिर से मौका मिला है. जिसका फायदा कप्तान कोहली जरूर उठाना चाहेंगे. हालांकि इस बीच मौसम पर हर किसी की निगाहें गड़ी होंगी जो एक अलग ही कहानी की तरफ संकेत कर रहा है.
जी हां मैच के शुरूआत दिन ही मौसम ने बड़ी समस्या खड़ी कर रहा है. एक्यूवेदर रिपोर्ट के मुताबिक केपटाउन में 11 जनवरी को बारिश की संभावना लगभग 64 फीसदी है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. इससे लंच से पहले का सत्र प्रभावित हो सकता है. मुकाबले के दूसरे और तीसरे दिन बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन, चौथे दिन यानी 14 जनवरी को सिर्फ एक फीसदी बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा 5वें दिन, 15 जनवरी को 19 फीसद बारिश की आशंका जताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन को छोड़ दिया जाए तो बाकी चारों दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा.
Weather Report 5 Days
पहला दिन: तापनाम 22-17 डिग्री, ह्यूमिडिटी 60-71 %, हवा, 31-25 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश की आशंका 50 से 64%
दूसरा दिन: तापनाम 27-18 डिग्री, ह्यूमिडिटी 45-56%, हवा, 34-26 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश की आशंका नहीं है.
तीसरा दिन: तापनाम 31-19 डिग्री, ह्यूमिडिटी 53-65%, हवा, 22-16 किलोमीटर प्रति घंटा, दिन में बारिश की आशंका नहीं है.
चौथा दिन: तापनाम 28-19 डिग्री, ह्यूमिडिटी 60-70%, हवा, 18-11 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश की आशंका 1%
पांचवां दिन: तापनाम 25-18 डिग्री, ह्यूमिडिटी 72-80%, हवा, 24-13 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश की आशंका 14%
दोनों टीमों के बीत सीरीज के लिए आखिरी मैच में होगी जबरदस्त टक्कर
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए सेंचुरियन टेस्ट मुकाबले में भारत ने 113 रनों से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा था. इस मैदान पर फतह करने वाली भारतीय टीम पहली एशियाई टीम का तमगा प्राप्त किया. लेकिन, जोहान्सबर्ग में 29 साल बाद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ सीरीज पर दोनों टीमें अब 1-1 की बराबरी पर हैं. यानी कि आखिरी मुकाबले में पलड़ा दोनों ही टीमों का भारी है.
लेकिन, रिकॉर्ड को देखें तो मेजबान टीम जीत की प्रबल दावेदार है. क्योंकि केपटाउन में भारत ने भले ही 2 टेस्ट मैच ड्रॉ कराए हैं. लेकिन, एक भी टेस्ट मैच में जीत हासिल नहीं की है. यानी कि कुल 5 मैच टीम इंडिया खेल चुकी है और अब इस मैदान पर छठा मैच खेलेगी. जिस पर जीत हासिल कर सीरीज को जरूर अपने नाम करना चाहेगी. वहीं डीन एल्गर भी पूरा दमखम झोंकते हुए नजर आएंगे.