IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी निर्णायक मुकाबला आज केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर शुरू हो गया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. टीम इंडिया ने सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस की बाजी जीती और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
विराट के आने के बाद हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम से बाहर होना पड़ा. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) भी इस मैच का हिस्सा नहीं हो पाए हैं. उनकी जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को टीम में शामिल किया गया है.
विराट और उमेश यादव की हुई टीम में वापसी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पीठ की समस्यायों के कारण जोहान्सबर्ग में खेले गए (IND vs SA) दुसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. जिसके बाद उनकी जगह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को टीम में शामिल किया गया था. वहीं केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया था.
हालांकि अब केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम मुकाबले से पहले कोहली ने पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर ली. विराट की वापसी के साथ ही विहारी को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम से बाहर होना पड़ा. IND vs SA दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) चोटिल हो गए थे. जिसके बाद फैन्स को उम्मीद थी कि, उनकी जगह अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को टीम में शामिल किया जाएगा.
इशांत इस मौजदा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. उनके पास 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. लेकिन कप्तान कोहली ने उनकी जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को मौका देना ज्यादा बेहतर समझा. जिसके बाद हनुमा विहारी और इशांत शर्मा दोनों ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. हनुमा विहारी को जहाँ लोगों ने अनलकी बताया, वहीं इशांत को संन्यास लेने की सलाह दे डाली.
इशांत शर्मा को मिली संन्यास लेने की सलाह
It's genuinely tough being Hanuma Vihari. You play one test after an year, do well, but have to miss out again for no fault of yours.
— Gurkirat Singh Gill (@gurkiratsgill) January 11, 2022
Feel for Hanuma Vihari. Did nothing wrong in the previous opportunity he got after a long, but yet again he has to miss out from the playing XI.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 11, 2022
Exactly one year ago, Hanuma Vihari saved a test in Sydney despite having an injury, one year later he finds himself out the of the Playing XI. Again. 😔#INDvSA pic.twitter.com/6JuHjkRqXe
— 🍺 (@anubhav__tweets) January 11, 2022
Feel for Hanuma Vihari. But sometimes you didn't do anything wrong but you dropped because of some reasons. He was do well in the previous match but he is now dropped but this is called destiny. I Hope he gets the more chances in the upcoming Matches.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 11, 2022
@Hanumavihari must be the unluckiest bloke in Test cricket currently. Looked the most solid Indian batsman at Wanderers, makes way for Kohli today.
— Cricketwallah (@cricketwallah) January 11, 2022
#IshantSharma should call it time from his intl career. If after playing 100 Tests you are not even the top 4 fast bowler even overseas, I don't see him being carried like that. Forget the strength, it is not done. #CricketTwitter #INDvSA
— G. S. Vivek (@GSV1980) January 11, 2022
If he can't come in as the third pacer in an overseas Test when fit, is this the end of the road for Ishant Sharma?
— Himanish Ganjoo (@hganjoo_153) January 11, 2022