IND vs SA: हनुमा विहारी को लोगों ने माना अनलकी, तो इशांत शर्मा शर्मा को मिली संन्यास लेने की सलाह

Published - 11 Jan 2022, 10:20 AM

IND vs SA

IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी निर्णायक मुकाबला आज केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर शुरू हो गया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. टीम इंडिया ने सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस की बाजी जीती और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

विराट के आने के बाद हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम से बाहर होना पड़ा. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) भी इस मैच का हिस्सा नहीं हो पाए हैं. उनकी जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को टीम में शामिल किया गया है.

विराट और उमेश यादव की हुई टीम में वापसी

IND vs SA

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पीठ की समस्यायों के कारण जोहान्सबर्ग में खेले गए (IND vs SA) दुसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. जिसके बाद उनकी जगह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को टीम में शामिल किया गया था. वहीं केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया था.

हालांकि अब केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम मुकाबले से पहले कोहली ने पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर ली. विराट की वापसी के साथ ही विहारी को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम से बाहर होना पड़ा. IND vs SA दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) चोटिल हो गए थे. जिसके बाद फैन्स को उम्मीद थी कि, उनकी जगह अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को टीम में शामिल किया जाएगा.

इशांत इस मौजदा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. उनके पास 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. लेकिन कप्तान कोहली ने उनकी जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को मौका देना ज्यादा बेहतर समझा. जिसके बाद हनुमा विहारी और इशांत शर्मा दोनों ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. हनुमा विहारी को जहाँ लोगों ने अनलकी बताया, वहीं इशांत को संन्यास लेने की सलाह दे डाली.

इशांत शर्मा को मिली संन्यास लेने की सलाह

https://twitter.com/the_kk/status/1480814028658135043?s=20

Tagged:

Virat Kohli Hanuma Vihari umesh yadav IND vs SA 2021-22 ishant sharma mohammad siraj