IND vs SA, MATCH PREVIEW: जानिए आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच से जुड़ी सभी जानकारी, मौसम-पिच और संभावित प्लेइंग-XI का हाल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs SA 3td Test, match report, weather Report, playing XI

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाना है. इसके लिए दोनों ही टीमें काफी एक्साइटेड हैं. जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर मेजबान टीम ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी कर ली है. लेकिन, आखिरी निर्णायक मुकाबले पर दोनों गी टीमों की निगाहें गड़ी होंगी. 11 से 15 जनवरी के बीच होने वाला ये मैच न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं.

एक तरफ जहां विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज पर जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी. तो वहीं मेजबान टीम इतिहास बरकरार रखने के इरादे से इस आखिरी मुकाबले में  उतरेगी. क्योंकि भारतीय टीम न कभी केपटाउन सरजमीं पर जीती है और न ही कभी यहां सीरीज जीती है. यानी की टीमों के बीच होने वाले ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. क्योंकि इस श्रृंखला को जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपना जी जान लगा देंगी. तो आइए मैच से पहले एक नजर डालते हैं भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले इस दूसरे मैच से जुड़ी सभी जानकारियों पर…

इतिहास बदलने पर होगी टीम इंडिया की पैनी नजर

Team India

साल 2018 के बाद पहली बार टीम इंडिया इस दौरे पर पहुंची है और जबरदस्त जीत के साथ आगाज भी किया था. सेंचूरियन टेस्ट मैच में जीत के बाद भारत के पास इतिहास रचने का मौका था. लेकिन, जोहान्सबर्ग में हार के बाद इस मौका को भी टीम इंडिया ने गंवा दिया. लेकिन, कप्तान विराट कोहली के पास आखिरी मौका है कि बतौर कप्तान वो नया कारनामा कर सकें. इसके लिए उन्हें टीम के सभी सदस्यों के योगदान की जरूरत होगी जैसा कि सेंचूरियन टेस्ट में देखा गया था.

भारत की जीत में जितनी बल्लेबाजों की भूमिका होगी उतनी ही गेंदबाजों की भी होगी. साथ ही बल्लेबाजों को भी अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. क्योंकि केपटाउन के मैदान पर भारत को कभी टेस्ट मैच में जीत हासिल नहीं हुई है. जो टीम के लिए किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं होगा. इसलिए पूरी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें 2 बड़े बदलाव संभव है. कप्तान कोहली की हनुमा की जगह वापसी होगी और सिराज की जगह इशांत या फिर उमेश यादव को मौका दिया जा सकता है.

इतिहास दोहराने के इरादे से निर्णायक मुकाबले में उतरेगी अफ्रीकी टीम

South Africa

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो ये मुकाबला जहां होने जा रहा है उस पर हमेशा ही मेजबान टीम की जीत होती रही है. यानी कि अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी होगा.  लेकिन, मेहमान टीम को भी कमजोर नहीं समझा जा सकता. क्योंकि सेंचूरियन टेस्ट में टीम इंडिया ने इतिहास रचा था. लेकिन, ये अफ्रीका टीम की घरेलू सरजमीं है. जिसका एडवांटेज कप्तान डीन एल्गर जरूर उठाना चाहेंगे.

जोहान्सबर्ग में जिस तरह से अफ्रीकी बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन कर दिखाया वो काफी प्रभावित करने वाला था. ऐसे में टीम इंडिया को अपने बल्लेबाजी क्रम पर खास ध्यान देना होगा. वहीं दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर 1-1 से सीरीज पर बराबरी कर चुकी दोनों ही टीमों की निगाह श्रृंखला पर है. लेकिन, अफ्रीकी टीम चाहेगी की फिर से सीरीज पर कब्जा कर वो इतिहास को बरकरार रखे. यानी कि दोनों टीमों में टक्कर बराबर की होने वाली है. वहीं अफ्रीका टीम में बदलाव के चांसेज बेहद कम दिखाई दे रहे हैं ऐसे में अफ्रीका विनिंग टीम के साथ आखिरी मैच में उतर सकती है.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

cape town weather Report 2022 PC- Google

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का रोमांच अभी से ही फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. क्योंकि सीरीज का ये आखिरी निर्णायक मुकाबला है. दोनों ही टीमें श्रृंखला से सिर्फ 1 जीत से दूर हैं. हालांकि इतिहास रचने के लिए लंबे सालों बाद भारत को फइर से मौका मिला है. जिसे कप्तान कोहली जरूर भुनाना चाहेंगे और अपने कप्तानी में एक सीरीज जीतने का भी कारनामा करना चाहेंगे.

हालांकि मैच के दिन मौसम सबसे बड़ी समस्या खड़ी कर रहा है. केपटाउन में 11 जनवरी को बारिश की संभावना 64 फीसदी है. यानी कि पहले दिन मौसम खेल को बिगाड़ सकता है. हालांकि फैंस यही चाहेंगे कि मैच बिना किसी रूकावट के शुरू हो. तो हम आपको पांचों दिन के वेदर के बारे में बता देते हैं.

Weather Report 5 Days

पहला दिन: तापनाम 22-17 डिग्री, ह्यूमिडिटी 60-71 %, हवा, 31-25 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश की आशंका 50 से 64%

दूसरा दिन: तापनाम 27-18 डिग्री, ह्यूमिडिटी 45-56%, हवा, 34-26 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश की आशंका नहीं है.

तीसरा दिन: तापनाम 31-19 डिग्री, ह्यूमिडिटी 53-65%, हवा, 22-16 किलोमीटर प्रति घंटा, दिन में बारिश की आशंका नहीं है.

चौथा दिन: तापनाम 28-19 डिग्री, ह्यूमिडिटी 60-70%, हवा, 18-11 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश की आशंका 1%

पांचवां दिन: तापनाम 25-18 डिग्री, ह्यूमिडिटी 72-80%, हवा, 24-13 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश की आशंका 14%

इसके बाद मैच के दूसरे दिन और तीसरे दिन (12 और 13 जनवरी) को बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। चौथे दिन 14 जनवरी को सिर्फ एक फीसदी बारिश के आसार है। वहीं, पांचवें दिन 15 जनवरी को यह बढ़कर सिर्फ 19 फीसद होता है। इस तरह हम कह सकते हैं मैच के पहले दिन को छोड़कर बाकी चारों दिन मौसम साफ रहेगा।

कैसा रहेगा पिच का हाल?

cape town pitch report

केपटाउन के इतिहास को देखें तो यहां अब 58 टेस्ट मैच खेले गए हैं और औसत स्कोर 328 के पार नहीं गया है. यहां के विकेट पर हमेशा सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद मिली है और इन्होंने ने ही बल्लेबाजों को परेशान किया है. न्यूलैंड्स का मैदान स्पिनर के लिए नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों के लिए हमेशा से ही मददगार रहा है.  इसलिए यहां की विकेट तेज गेंदबाजों मुताबिक तैयार की जाती है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में यहां पर तेज गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 124 और स्पिनर्स को 34 विकेट मिले हैं. यानी आखिरी निर्णायक मुकाबले में तेज गेंदबाजों का बोलबाला होगा.

हैड टू हैड

ind vs sa head to head cape town test

न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं. पहली बार 1993 में यहां पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था. जिसे ड्रॉ कराने में भारतीय टीम कामयाब रही थी. इस मैदान पर खेले गए दोनों टीमों के बीच हैड टू हैड मुकाबले की बात करें तो 5 टेस्ट मैच में 3 मुकाबलों का नतीजा अफ्रीकी टीम के पक्ष में रहा है. जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए हैंय यानी भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक भी टेस्ट में जीत हासिल नहीं की है. इन आंकड़ों के मुताबिक मेजबान टीम का पलड़ा भारी होगा.

कहां देख सकते हैं?

IND vs SA cape town match live streaming Star Sports 2022

दक्षिण अफ्रीका और भारत (IND vs SA) के बीच होने वाला आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में बिना फैंस की मौजूदगी के खेला जाएगा. इस मुकाबले का रोमांच उठाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप मैच लाइव देख सकते हैं. ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा और इसके अलावा डिज़नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर भी मैच को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की संभावित XI

India-South Africa Probable Playing XI

टीम इंडिया: केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा.

साउथ अफ्रीका टीम: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मारक्रम, तेम्बा बावूमा, रस्सी वैन डेर डूसन, कीगन पीटरसन, कायेल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी.

Dean Elgar Virat Kohli IND vs SA Test Series 2021-22