IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक तीसरे टेस्ट (3rd Test) मैच की शुरुआत हो चुकी है। ये मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जा रहा है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में 2 बदलाव के साथ मैगान पर उतरी है।
चोट के चलते टीम से बाहर हुए सिराज
तीसरे टेस्ट मैच के लिए हनुमा विहारी की जगह विराट कोहली टीम प्लेइंग इलेवन में वापस आए हैं। तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टेस्ट टीम के रेगुलर कप्तान विराट कोहली पिछले मैच में पीठ में खिंचाव के चलते नहीं खेल पाए थे।
इस समय भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर उमेश यादव और इशांत शर्मा मौजूद हैं। सिराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर इशांत शर्मा को फेवरेट माना जा रहा था। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव को मौका दिया है।
इशांत शर्मा का टेस्ट करियर
इशान्त शर्मा भारत के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में साल 2007 में डैब्यू किया था, अब तक इशांत शर्मा भारत के लिए 105 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 311 विकेट झटके हैं। विदेशी मैदानों में खासकर सेना देशों के विरुद्ध इशान्त का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इशान्त का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/74 है।
उमेश यादव का टेस्ट करियर
अब अगर बात की जाए उमेश यादव की तो उमेश लगातार टेस्ट मैच में 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। उमेश ने भारतीय टेस्ट टीम में साल 2011 में डेब्यू किया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 51 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 156 विकेट लिए हैं। उमेश तेज गति में भी गेंद को स्विंग कराने की कला रखते हैं।
उमेश का स्ट्राइक रेट इशांत से बेहतर
आंकड़ों के अनुसार, इशांत शर्मा, उमेश यादव से अनुभव के मामले में काफी आगे है। लेकिन एक चीज है, जिसमें उमेश का पलड़ा भारी है। इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में हर 61वीं गेंद पर विकेट चटकाते हैं, तो वहीं उमेश यादव का स्ट्राइक रेट 52 का है। मसलन उमेश 52 गेंदों में एक विकेट लेते हैं। इशांत के तीसरे टेस्ट में टीम में शामिल नहीं होने का कारण उनकी मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म भी हो सकती है।