IND vs SA: अजिंक्य रहाणे पर फूटा फैंस का गुस्सा, Virat Kohli से शतक की है उम्मीद

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs SA

IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर शुरू हो चुका है. सीरीज अभी 1-1 की बारबरी पर है. ऐसे में इस निर्णायक टेस्ट मैच का काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. खेल के पहले दिन के चाय के समय तक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए है.

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने दिए शुरूआती झटकेIND vs SA

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने मिलकर एक अच्छी शुरुआत दिलाई.

दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. लेकिन फिर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने लगातार 2 ओवरों में पहले राहुल और फिर मयंक का विकेट झटककर टीम इंडिया को एक बड़ी शुरुआत क उम्मीदों पर पारी फेर दिया.

पुराने लय में नजर आ रहे हैं विराट कोहली

IND vs SA

राहुल और मयंक के आउट होने के बाद IND vs SA दूसरा टेस्ट मैच मिस करने के बाद वापसी कर रहे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मिलकर टीम को संभाला और लंच के समय तक  और कोई विकेट झटका नहीं लगने दिया. और टीम का स्कोर 75 रनों तक पहुंचाया.

लंच के बाद पुजारा तो 43 रन बनाकर चलते बने. लेकिन कोहली ने चाय के समय तक अपना छोर थामे रखा. इस दौरान किंग कोहली ने कुछ आकर्षक शॉट भी लगाए. विराट की कवर ड्राइव देख कर फैन्स को पुराने कोहली की याद आ गयी. ट्विटर पर लोगों ने उनकी बल्लेबाजी को काफी सराहा है. और फैन्स इस पारी में उनसे शतक की भी उम्मीद लगा रहे हैं.

अजिंक्य रहाणे का लचर प्रदर्शन जारी

IND vs SA

पुजारा के आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से टीम को काफी उम्मीदें थी. IND vs SA जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जमा कर रहाणे ने अपने फॉर्म में आने के संकेत दिए थे.

आज भी उन्होंने 2 शानदार चौके लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की. लेकिन वो आज कोई कमाल नहीं कर पाए और बहुत ही जल्द केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रहाणे के इस लचर प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर एक बार फिर रहाणे और टीम मेनेजमेंट की काफी आलोचनाएँ हो रही है.

रहाणे पर फूटा फैंस का गुस्सा

https://twitter.com/theCricketHolic/status/1480890616850808837?s=20

https://twitter.com/mohnishc1/status/1480890561452146688?s=20

https://twitter.com/virooting/status/1480875396195258369?s=20

https://twitter.com/ravs10/status/1480876586417098752?s=20

Virat Kohli ajinkya rahane kl rahul cheteshwar pujara Mayank Agrawal IND vs SA 2021-22