IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम आज यानि 4 अक्टूबर को टी20 विश्वकप से पहले अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए उतरने वाली है। 3 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने मेहमानों को 2 लगातार शिकस्त थमाकर सीरीज पर कब्जा कर ही लिया है।
लेकिन विश्वकप की तैयारी के लिहाज से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है। इसी बीच दोनों टीमों के कप्तानों के बीच में टॉस की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। IND vs SA तीसरे टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार ठीक 7:30 बजे हो जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी IND
3RD T20I. India won the toss and elected to field. https://t.co/m8hIQQsobr #INDvSA @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अबतक भारतीय टीम का ही दबदबा रहा है। पहले मैच में भारत ने 8 विकेटों से जीत हासिल की तो दूसरे मुकाबले में 238 रनों का विशालकाय लक्ष्य देकर मेहमानों को घुटने पर ले आए। अब तीसरे टी20 में भारत क्लीन स्वीप के इरादे से उतरने वाला है, लेकिन यह अब की बार आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि तीसरे मुकाबले में विराट कोहली, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह प्लेइंग एलेवन का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है और मोहम्मद सिराज के साथ ही उमेश यादव को मौका दिया गया है।
IND vs SA हेड टू हेड (T20I)
इसी साल जून के महीने में खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज ना नतीजा 2-2 पर खत्म हुआ था। क्योंकि आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था इस सीरीज में शुरूआती 2 मैचों में जरूर टीम इंडिया को मेहमान ने बुरी तरह रौंदा था। लेकिन, अब सितंबर के महीने में शुरु हुई सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से जीत हासिल कर पहली बार दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में मात देकर इतिहास रच दिया है।
IND vs SA तीसरे T20 मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, उमेश यादव और हर्षल पटेल।
दक्षिण: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवूमा (कप्तान), राइली रूसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शंसी।