IND vs SA 3rd T20: सीरीज पर कब्जा करने के लिए अफ्रीकी टीम अपनाएगी हर हथकंडे, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA 4th T20

IND vs SA 3rd T20 मैच मंगलवार यानि 14 जून 2022 को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दूसरे टी20 मैच में मेहमान टीम ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।अब सीरीज में वापसी के लिए भारतीय टीम हर हथकंडे अपनाएगी।

हालांकि मेहमान टीम की लय को मद्देनजर रखते हुए ये कहना आसान नहीं होगा कि टीम इंडिया के लिए अपने ही घर में जीत आसान होने वाली है। पिछले दो मैचों में टीम इंडिया को मात देने वाली साउथ अफ्रीका की टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, इस क्लैश से पहले हम आर्टिकल के जरिए क्या हो सकती है मेहमान टीम की दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन इसे बारे में आपको बता देते हैं…

IND vs SA 3rd T20 मैच में ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

IND vs SA 3rd T20 IND vs SA 3rd T20

अगर साउथ अफ्रीका के ओपनिंग पेयर की बात की जाए तो इस रोल में टीम के कप्तान टेम्बा बावूमा नजर आ सकते हैं। दरअसल, टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के हाथ में चोट लग गई है, जिस वजह से वे शायद इस मैच का भी हिस्सा न बन पाएं, तो ऐसे में टीम के कप्तान एक बार फिर ओपनिंग कर सकते हैं। अब तक शुरूआती दोनों ही टी20 मैच में टेम्बा ने ही ओपनिंग की थी। इस रोल में भी उनका प्रदर्शन लगभग ठीक ठाक रहा है। ऐसे में उन्हें तीसरे टी-20 में ताबड़तोड़ अंदाज में आगाज करते हुए देखा जा सकता है।

दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले और दूसरे मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहें एडेन मार्क्रम की वापसी हो सकती है। पहले मैच में उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स ने ली थी, जिन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। वहीं दूसरे मैच में रीज़ा हेंड्रिक्स ने उन्हें रिप्लेस किया था, जो दूसरे मैच में फ्लॉप हुए थे, इसलिए अब तीसरे मुकाबले में उनका अगले मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ मार्क्रम को बल्ले से कहर बरपाते हुए देखा जा सकता है।

IND vs SA 3rd T20: इन खिलाड़ियों के कंधे पर होगी मध्यक्रम में मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी

rassie van der dussen

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मध्यक्रम की बात करें तो रासी वान डेर डुसें के साथ इस भूमिका को ड्वेन प्रिटोरियस निभाते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले मैच में इन दोनों खिलाड़ियों ने ही मध्यक्रम में मोर्चा संभाला था।

पहले टी-20 मैच में रासी के बल्ले से जमकर रनों की बरसात हुई थी। हालांकि, दूसरे मैच उनकी ये फॉर्म देखने को नहीं मिली। उनके अलावा ड्वेन भी टीम के लिए ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। अब टीम के कप्तान को इन दोनों खिलाड़ी से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

IND vs SA 3rd T20 मैच में ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का अंत

IND vs SA 3rd T20 IND vs SA 3rd T20

फिनिशर के रूप में साउथ अफ्रीका के पास डेविड मिलर हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में उनका प्रदर्शन कोई भूलने वाली चीज नहीं है। पहले मैच में अपने बल्ले से आतंक दिखाते हुए उन्होंने 64 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को हारा हुआ मैच जितवाया। पिछले मैच में भी मिलर ने 20 रनों की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा टीम के पास एक और विस्फोटक फिनिशर है हेनरिक क्लासेन।

हेनरिक को दूसरे मुकाबले में क्विंटन डी कॉक के हाथ में इंजरी हो जाने की वजह से टीम में रखा गया था। उन्होंने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया और प्लेइंग इलेवन में बने रहने की दावेदारी ठोक दी। हेनरिक ने 81 रनों की आतिशी पारी खेल टीम को जीत दिलाई। ऐसे में अब टीम के कप्तान या कोच उन्हें बेंच गर्म करने के लिए तो नहीं रखेंगे।

IND vs SA 3rd T20: ये गेंदबाज कर सकते हैं इंडियन बल्लेबाजों की नाक में दम

IND vs SA 3rd T20

अगर हम साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो, टीम के पास बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज है। वहीं, खेल के किसी भी फेस में विकेट चटकाने की काबिलियत रखने वाले कगिसो रबाडा भी अफ्रीका के पास है। उन्होंने पिछले मुकाबले में ही अपने टी20 करियर के पचास विकेट पूरे कर लिए हैं।

इनके अलावा टीम के बॉलिंग डिपार्टमेंट में वेन पार्नेल, एनरिक नोर्टजे और ड्वेन प्रीटोरियस हैं। दक्षिण अफ्रीका भारतीय पिचों पर 2 स्पिन गेंदबाजी करने के विकल्प के साथ जा सकता है, जिसके लिए तबरेज शम्सी और केशव महाराज को फिर से देखा जा सकता है।

IND vs SA 3rd T20: दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-XI

IND vs SA 3rd T20 IND vs SA 3rd T20

रीज़ा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, ड्वेन प्रिटोरियस,  हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी।

IND vs SA T20 IND vs SA T20 Series IND vs SA T20 2022 IND vs SA 3rd T20 2022