IND vs SA: अफ्रीकी टीम के जीत के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रही भारतीय टीम, 48 रन से जीता तीसरा मैच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
India won by 48 runs agains SA

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा निर्णायक मैच विशाखापत्तनम के एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में संपन्न हुआ. इस मुकाबले टॉस जीतकर कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. लेकिन, उनका ये फैसला टीम के खिलाफ साबित हुआ.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही. 5 विकेट के नुकसान पर भारत 179 रन बनाकर जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी अफ्रीकी टीम (IND vs SA) 19.1 में महज 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस रोमांचक मुकाबले को भारत ने 48 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज में खाता खोला है.

ईशान किशन और गायकवाड़ ने भारत को दी थी शानदार शुरूआत

Ishan Kishan and Ruturaj Gaikwad

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए तीसरे निर्णायक मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत लाजवाब रही. ईशान किशन और रूतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त शुरूआत देते हुए टीम के स्कोर को शतक के पार पहुंचाया. आज दोनों ही सलामी बल्लेबाज आक्रामक रंग में रंगे नजर आए. युवा बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ ने महज 30 गेंदों का सामना करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ी. इसके बाद 35 गेंदों में 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

वहीं दूसरे छोर से जमे ईशान किशन के बल्ले से एक के बाद एक बड़ शॉट आते रहे. उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 54 रन बनाए. इस दौरान उनका शिकार ड्वेन प्रीटोरियस ने किया.

अय्यर और पंत ने बल्ले से किया निराश

Rishabh Pant-shreyas Iyer

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच संपन्न हुए तीसरे मुकाबले में गायरवाड़ और ईशान की ओर से मिली आक्रामक शुरूआत के बावजूद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया. खासकर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने. इन दोनों ही बल्लेबाजों से एक आक्रामक पारी की उम्मीद थी. लेकिन, अय्यर पहले 11 गेंदो पर 14 बनाकर पवेलियवन लौटे. इसके बाद ऋषभ पंत 8 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने.

भारत ने हार्दिक की शानदार फिनिशिंग की बदौलत 180/5 रन का रखा था लक्ष्य

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या ने आखिर में भारत (IND vs SA) के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े. हालांकि आज के मुकाबले में दिनेश कार्तिक का बल्ला नहीं चला और बिना कुछ खास किए वो वापस डगआउट लौट गए. 8 गेंदों पर उनकी 6 रन की पारी को कगीसो रबाडा ने खत्म किया. लेकिन, हार्दिक पांड्या ने भारत के स्कोर को 179 रन तक पहुंचाने के लिए 21 गेंदों में 31 रन की धुंआधार पारी खेली. इस इनिंग में उनके बल्ले से 4 चौके आए. इस तरह टीम इंडिया ने जीत के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 180/5 रन का लक्ष्य रखा था.

बेहद खराब रही अफ्रीकी टीम की शुरूआत, मध्यक्रम भी हुआ फ्लॉप

Dwaine Pretorius

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया की ओर से मिले 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. पॉवर प्ले में ही अफ्रीकी टीम ने अपने 2 अहम विकेट गंवा दिए थे. आज टीम की सलामी जोड़ी फिर से फ्लॉप साबित हुई. कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ 8 रन बनाकर सस्ते में निपट गई.

भारत (IND vs SA) को पहली सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई. इसके बाद रीज़ा हैंड्रिक्स को 23 रन पर हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया. ड्वेन प्रीटोरियस ने जरूर मैच में टीम की वापसी कराने की कोशिश की थी. लेकिन, इससे पहले कि वो अपनी 20 रन की पारी को बड़े रन में तब्दी करते उससे पहले ही चहल ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वहीं पहले मैच में अपनी घातक फॉर्म दिखाने वाले रासी वान डेर दुसें भी सिर्फ 1 रन बनाकर चहल का शिकार हुए.

19.1 ओवर में सिमटी मेजबान, भारत ने 48 रन से जीत दर्ज कर सीरीज पर खोला खाता

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) का मध्यक्रम भी आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और फिनिशर भी अपनी भूमिका निभाने से चूक गए. हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर पर सभी अफ्रीकी फैंस की निगाहें टिकी हुई थी. इन दोनों ने पिछले मैच में गजब की क्लास दिखाई थी. लेकिन, आज भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बरकरार रखा और अफ्रीकी टीम को मैच में वापसी का मौका ही नहीं दिया.

किलर-मिलर का बल्ला आज शांत रहा. 5 गेंदों का सामना करते हुए मिलर 3 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हेनरिक क्लासेन 24 गेंदों में 29 रन बनाकर चलते बने. इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट के साथ ही टीम इंडिया के जीत की नींव भी तय हो गई थी. अफ्रीकी टीम 19.1 में महज 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस रोमांचक मुकाबले को भारत ने 48 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज में खाता खोला है.

rishabh pant ISHAN KISHAN Ruturaj Gaikwad Temba Bavuma IND VS SA IND vs SA 3rd T20 2022