IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. जिसमें मेज़बान अफ्रीका ने बाज़ी मारली है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले 2 मैच जीतकर ये सीरीज़ भी जीत ली है. ऐसे में आज यानि 23 जनवरी को केपटाउन में सीरीज़ का अंतिम व तीसरा मुकाबला (IND vs SA) खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 287 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत को अब ये मुकाबला जीतने के लिए 288 रन चाहिए. हालांकि पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का कमाल का कैच पकड़कर उसे 288 गेंदों बाद पवेलियन का रास्ता दिखाया है यानि ऑउट किया है.
श्रेयस अय्यर ने पकड़ा कमाल का कैच
https://twitter.com/addicric/status/1485216222954520580
तीसरे मुकाबले (IND vs SA) की पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से 36वें ओवर में बॉलिंग करने जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आए. उनके सामने बल्लेबाज़ी कर रहे थे इस सीरीज़ के इन फॉर्म बल्लेबाज़ रासी वान डर डुसेन. उन्होंने चहल के ओवर की पांचवीं गेंद पर स्लॉग स्वीप खेला, उस समय बाउंड्री पर तैनात थे भारतीय टीम के सबसे चुस्त फील्डर श्रेयस अय्यर. श्रेयस ने बाउंड्री पर आगे की ओर डाइव मारते हुए रासी वान डर डुसेन का शानदार कैच पकड़ा और उनकी अच्छी पारी को समाप्त किया.
आपको बता दें कि वान डर डुसेन भारत के खिलाफ इस पूरे दौरे पर (IND vs SA) कमाल के टच में दिखे हैं. रासी इस श्रृंखला (IND vs SA) में पहली बार ऑउट हुए हैं. रासी वान डर डुसेन ने इस एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में भी नाबाद 129 रन बनाए, दूसरे मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका को ये मैच जितवाकर ले गए थे जिसमे इन्होने नाबाद 37 रन बनाए थे. और अब इस पारी में भी रासी ने अर्धशतक जड़ दिया था. भारत को इस सीरीज़ में रासी वान डर डुसेन को ऑउट करने के लिए 288 गेंदे लगी.
भारत को जीत के लिए चाहिए 288 रन
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 287 रन बनाए हैं. और भारत के सामने 288 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ते हुए 124 रन बनाए हैं. वहीं इस पारी में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा रहे हैं. जिन्होंने 9.3 ओवर में 6 की इकॉनमी से 53 रन दिए हैं और 3 विकेट चटकाई हैं.
बहरहाल, भारत शुरुआती 2 मुकाबले हारके साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज़ (IND vs SA) भी हार गया है, लेकिन भारत को इस श्रृंखला में "व्हाइटवॉश" होने से बचना है तो ये मुकाबला ज़रूर जीतना होगा. भारत को जीत के लिए 288 रनों की दरकार है. ऐसे में शिखर धवन, कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली समेत ऋषभ पंत पर काफी दारोमदार रहेगा.