IND vs SA 3rd ODI Preview in Hindi: कौन करेगा सीरीज पर कब्जा? जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

Published - 04 Dec 2025, 02:24 PM | Updated - 04 Dec 2025, 02:45 PM

IND vs SA
IND vs SA 3rd ODI 2025

IND vs SA 3rd ODI, 2025 मैच डिटेल:

भारत बनाम साउथ-अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 01:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Sports Network, DD Sports & Jio Hotstar पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

IND vs SA 3rd ODI, 2025 मैच प्रीव्यू:

साउथ अफ्रीका टीम ने दूसरे मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है अब दोनों टीम विशाखापट्टनम में आमने-सामने होगी। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के तरफ से एडेन मार्करम ने शतक लगाया तो भारतीय टीम के तरफ से विराट कोहली ने श्रृंखला में अपना दूसरा शतक लगाया है।

इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने भी एकदिवसीय फॉर्मेट में अपना पहला शतक लगाया है। गेंदबाज यूनिट से भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए हैं वहीं साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जेनसन ने एक बार फिर से अच्छी गेंदबाजी की है। श्रृंखला एक रोमांचक मुकाम पर पहुंच चुकी है और तीसरे मैच में भी हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

एकदिवसीय फॉर्मेट में भारत और साउथ-अफ्रीका के बीच 94 मैच खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम ने 51 मैच जीते हैं और साउथ अफ्रीका ने 40 मैच जीते हैं।

टीम मैच
भारत ने जीते 51
साउथ-अफ्रीका ने जीते 40
Tie0
NR0

वाईएसआर स्टेडियम, विशाखापट्टनम पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट:

तीसरे वनडे की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है। इस मैच के दौरान तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की संभावना नहीं है। ह्यूमिडिटी 66% तक रहने की उम्मीद है।

Dr. Y. S. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम पर अभी तक सिर्फ 11 वनडे खेले गए हैं। जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 251 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 221 रन है। इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 55% मैच जीते हैं। एक नजर क्रेक्स एप (CREX) पर उपलब्ध आंकड़ों पर...

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 27%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत55%
पहली पारी का औसत स्कोर 251
दूसरी पारी का औसत स्कोर 221
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 123
तेज गेंदबाजों ने लिए (52%)64
स्पिनर्स ने लिए (48%)59

IND vs SA 3rd ODI संभावित प्लेइंग 11:

भारत: 1. रोहित शर्मा, 2. यशस्वी जायसवाल, 3. विराट कोहली, 4. रुतुराज गायकवाड़, 5. वाशिंगटन सुंदर, 6. लोकेश राहुल (विकेट कीपर) (कप्तान), 7. रवींद्र जडेजा, 8. हर्षित राणा, 9. कुलदीप यादव, 10. अर्शदीप सिंह, 11. प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ-अफ्रीका: 1. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2. एडेन मार्करम, 3. टेम्बा बावुमा (कप्तान), 4. मैथ्यू ब्रीट्ज़के (विकेट कीपर), 5. टोनी डी ज़ोरज़ी, 6. डेवाल्ड ब्रेविस, 7. मार्को जेनसन, 8. कॉर्बिन बॉश, 9. केशव महाराज, 10. नंद्रे बर्गर, 11. लुंगी एनगिडी

IND vs SA 3rd ODI, 2025 टॉप पिक्स:

PlayerRoleRunsWickets
विराट कोहलीBAT2370
लोकेश राहुलBAT1260
मार्को जेनसेनAR724
कॉर्बिन बॉशAR962
कुलदीप यादवBOWL05

IND vs SA 3rd ODI, 2025: एक्सपर्ट एडवाइज:

विशाखापट्टनम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। जहां भारतीय टीम ने दोनों मैचों में बड़े स्कोर खड़े किए हैं तो साउथ अफ्रीका भी पीछे नहीं रही है। साउथ-अफ्रीका की ताकत मिडिल ऑर्डर में उनके ऑलराउंडर है।

मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने दोनों मैचों में रन बनाए हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज थोड़े महंगे साबित हुए हैं इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा के जगह नीतीश कुमार रेड्डी को खिलाया जा सकता है।

भारत के जीतने की संभावना: 55%

साउथ-अफ्रीका के जीतने की संभावना: 45%

भारत बनाम साउथ-अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर) (कप्तान), कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, तिलक वर्मा

साउथ-अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के (विकेट कीपर), रुबिन हरमन (विकेट कीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, ओटनील बार्टमैन, डेवाल्ड ब्रेविस

Tagged:

IND VS SA india vs south africa IND vs SA 3rd ODI
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत बनाम साउथ-अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

दोनों टीम एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर है।

विशाखापट्टनम में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।