IND vs SA: पहले चमके कुलदीप-शाहबाज, फिर गरजा गिल का बल्ला, SA को 7 विकेट से रौंदकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA 3rd ODI Match Report

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का समापन हो चुका है। मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। वहीं इस एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम 99 रनों पर ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 50 ओवर के इस मैच में 27.1 ओवर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने भारत के सामने 100 रन का लक्ष्य रखा, जिसको भारत ने आसानी से शुभमन गिल के 49 रनों की बदौलत 19.1 ओवर में ही हासिल कर सीरीज भी जीत ली।

IND vs SA: 99 रनों में ताश के पत्तों की तरह बिखरी अफ्रीकी टीम

IND vs SA

टॉस (IND vs SA) जीतकर शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया। इस मैच के लिए मेहमान टीम के कप्तान डेविड मिलर बने। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। मैच में टीम के बल्लेबाज बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए। भारत के खिलाफ तीसरे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हेनरिक क्लासेन रहे, जिन्होंने 34 रन की पारी खेली। उनके अलावा येनमन मालन (15 रन) और मार्को जानसन (14 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

इनके अलावा सभी खिलाड़ी सिंगल डिजिट के रन ही बना सके। डेविड मिलर भी इस मैच में 7 रन की पारी खेल पाए। ऐसे फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अफ्रीका ने भारत को 100 रन का टारगेट दिया। यह भारत के खिलाफ वनडे में प्रोटियाज टीम का सबसे कम स्कोर है। कुल मिलाकर यह मेहमान टीम का चौथा सबसे कम स्कोर है।

अफ्रीका के खिलाफ आई कुलदीप यादव नाम की आंधी

Kuldeep Yadav

पहले दो मुकाबलों (IND vs SA) में गेंदबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप हो रही टीम इंडिया इस मैच में कमाल की गेंदबाजी करती नजर आई। टीम के लिए सभी गेंदबाज का प्रदर्शन कमाल का रहा। वहीं कुलदीप यादव भारत के लिए हीरो बनकर उभरे। उन्होंने टीम के लिए 4.1 ओवरों में 18 रन देते हुए 4 विकेट हासिल की।

दूसरी ओर वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने दो-दो सफलताएं अपने नाम दर्ज की। आवेश खान और शार्दूल ठाकुर ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने एक भी विकेट नहीं चटकाई। हालांकि आवेश ने टीम के लिए कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 5 ओवरों में महज 8 रन दिए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला।

IND vs SA: भारत ने 7 विकेट से अपने नाम दर्ज की जीत

Team India- IND vs SA 2nd ODI 2022

दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम बल्लेबाजी में कमाल की रही। हालांकि टीम को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 8 रन की पारी खेल रन आउट हो गए। टीम इंडिया को दूसरा झटका ईशान किशन के रूप में लगा, जिनको ब्योर्न फ़ोर्टेन को 10 रन पर पवेलियन लौटाया।

जहां शुभमन गिल ने 49 रन जोड़े, वहीं श्रेयस अय्यर ने 28 रन की पारी का योगदान दिया। इनके अलावा संजू सैमसन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 

team india indian cricket team shreyas iyer IND VS SA