भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा. जिसका इंतजार फैंस को भी काफी बेसब्री से है. इस टेस्ट सीरीज पर दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी कर चुकीं हैं और निर्णायक मुकाबले में उतरने के लिए भी कमर कस चुकी हैं. जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम का भी प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था.
ऐसे में जाहिर तौर पर दोनों टीमों के बीच इस तीसरे मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है. लेकिन, आप इस मैच को कब-कहां और कितने बजे देखेंगे इसको लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे. तो हम इस आर्टिकल जरिए आपके हर सवालों का जवाब देंगे.
कहां देखे सकते हैं केपटाउन मैच
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाला टेस्ट सीरीज का आखिरी केपटाउन मुकाबला 11 से 15 जनवरी के बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम की किस्मत बेहद खराब रही है. क्योंकि खेले गए 5 मुकाबले में टीम इंडिया के पक्ष में एक भी मैच का नतीजा नहीं रहा है. 3 टेस्ट मुकाबले मेजबान टीम ने जीते हैं और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. लेकिन, इस बार टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का अच्छा मौका है.
बता दें कि ये मुकाबला फैंस की बिना मौजूदगी के बंद कमरे में खेला जाएगा. इस मुकाबले का रोमांच अगर आप उठाना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए इस मैच को लाइव देख सकते हैं. ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा और इसके अलावा डिज़नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. ये मुकाबला ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा.
कब और कितने बजे शुरू होगा मैच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाला आखिरी केप टाउन मुकाबला मंगलवार, यानी 11 जनवरी से शुरू होगा और 15 जनवरी तक जारी रहेगा. वहीं ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. इस दौरान आप मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं और कोरोना के इस साल काल में घर बैठे अपनी टीम को सपोर्ट कर सकते हैं.
किसका पलड़ा रहेगा भारी
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट में विराट कोहली के पास केपटाउन में इतिहास रचने का मौका होगा. हांलाकि कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि भारत ने केपटाउन में अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. इस सरजमीं पर कुल 5 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें 3 मैच अफ्रीका ने जीते हैं और 2 मैच ड्रॉ हुआ है. जबकि भारत पक्ष में एक भी मैच नहीं रहा है.
साल 2018 में टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला था जिसमें हार का ही सामना करना पड़ा था. यानी आंकड़ों को देखें तो मेजबान का पलड़ा भारी रहेगा. लेकिन, सच ये भी है कि भारतीय टीम इतिहास रचना जानती है.